TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Parag Tyagi को ट्रोल करने पर भड़कीं Rashami Desai, सरेआम यूजर्स को कही ये बात

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई शेफाली के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है। लोगों को अभी भी उनके निधन पर यकीन नहीं हो पा रहा है।

रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा। image credit- instagram
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई शेफाली के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है। इस बीच शेफाली के पति पराग त्यागी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। पराग को ट्रोल किए जाने पर रश्मि देसाई भड़क गई हैं। आइए जानते हैं कि रश्मि देसाई ने क्या कहा है?

रश्मि का फूटा गुस्सा

दरअसल, रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में रश्मि ने पराग की डॉग के साथ वाली पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए रश्मि ने इसके कैप्शन में लिखा है कि अरे भैया, कुछ तो दया करो, 'सिम्बा' सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था बल्कि उससे ज्यादा था- वो शेफाली का प्यारा बेटा था।

क्या बोलीं रश्मि?

रश्मि ने आगे लिखा कि उसके अचानक चले जाने से एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है और मैं मीडिया से आग्रह (रिक्वेस्ट) करती हूं कि वो परिवार के दुख का सम्मान करें और इस मुश्किल समय में उन्हें जगह दे। आइए हम सहानुभूति और समझदारी दिखाएं। बता दें कि रश्मि का ये पोस्ट तब आया है, जब पराग को बेवजह के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

शेफाली के निधन से बड़ी क्षति

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला का निधन इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। लोगों को अभी भी शेफाली के निधन पर यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार कर शेफाली की ही चर्चा हो रही है। फैंस और यूजर्स भी शेफाली के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं। वैसे तो अभी शेफाली के निधन की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन सुनने में आया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है और उनकी मौत की क्या वजह रही है? शेफाली के अचानक हुए निधन से उनके पति, परिवार और चाहने वालों का बुरा हाल है। यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh विवाद पर फूटे Javed Akhtar, आखिर क्या बोले गीतकार?


Topics:

---विज्ञापन---