Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अमेरिकन रैपर OG Maco का कम उम्र में निधन, दो हफ्ते पहले खुद को मारी थी गोली

Rapper OG Maco Passes Away: मशहूर अमेरिकन रैपर ओजी मैको का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे।

Rapper OG Maco Passes Away. File Photo
Rapper OG Maco Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से आज सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस अमेरिकन रैपर ओजी मैको का 32 साल की कम उम्र में निधन हो गया है। बताया जाता है कि उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले खुद को गोली मार ली थी। इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर ने अपने परिवार और प्रियजनों के बीच आखिरी सांस ली। उनके निधन की पुष्टि एक्स पर उनके अकाउंट के जरिए की गई है। इस दुखद खबर से रैपर के फैंस का दिल टूट गया है।

परिवार ने की निधन की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर ओजी मैको के निधन की खबर उनके परिवार की तरफ से दी गई है। परिवार ने एक बयान में बताया, 'भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है कि हम अपने प्रिय बेन के निधन की दुखद खबर आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। जिन्हें दुनिया ओजी के नाम से जानती थी। उनकी जिंदगी लचीलापन, रचनात्मकता और प्रेम का प्रमाण थी।' परिवार ने बयान में आगे कहा, 'वह अपने संगीत, जुनून और अटूट भावना के जरिए बहुत से लोगों की जिंदगी को छुआ और एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। हम इस अपार क्षति का शोक मना रहे हैं। हम उनके असाधारण जीवन का जश्न भी मना रहे हैं, जो दूसरों को प्रेरित और उत्साहित करता रहेगा। एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में मैको का प्रभाव हमेशा हमारे दिल पर रहेगा।' बयान में आगे कहा गया, 'जो लोग ओजी मैको के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं या परिवार से जुड़ना और उनकी यादों को साझा करना चाहते हैं, वह इस खाते के जरिए संपर्क करें। आपका समर्थन शब्दों से परे है।' इसके अलावा परिवार ने मैको के दोस्तों और समर्थकों को उनकी जर्नी के दौरान साथ खड़ा रहने के लिए धन्यवाद दिया है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Kashish की एक चूक पर गुस्साए Salman, शो में आगे क्या होगा अंजाम?

रैपर ने खुद को मारी थी गोली

बता दें कि 12 दिसंबर को बेनेडिक्ट चियाजुलम इहेसिबा जूनियर के रूप में जन्मे ओजी मैको ने दो हफ्ते पहले खुद को गोली मार ली थी। उन्हें लॉस एंजिल्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मैको बंदूक के साथ उनके घर से मिले थे। जब पुलिस उनके घर पहुंची तो मैको बेहोश थे। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फैंस सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि

सूत्रों की मानें तो रैपर मैको गुरुवार को कोमा में थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी। डॉक्टर्स ने कथित तौर पर उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए। उधर, फैंस ओजी मैको को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---