---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर-रैपर ड्रग्स केस में अरेस्ट, पहले भी लगा है ये आरोप

Famous Rapper-Actor Arrested at Drug Possession: मनोरंजन जगत के एक और स्टार पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मशहूर रैपर और एक्टर को ड्रग्स केस में अरेस्ट कर लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी सिंगर पर आरोप हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 8, 2024 10:36
Share :
Rapper Arrest
Rapper Arrest

Famous Rapper-Actor Arrested at Drug Possession: मनोरंजन जगत से अक्सर कुछ ऐसी खबरें आती हैं, जो किसी को भी चौंका देती हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही दुआ, जिससे सभी हैरान रह गए। वैसे फिल्मी और म्यूजिक की दुनिया के लोगों का ड्रग्स केस में नाम आना कोई नई बात नहीं है। जी हां, अक्सर सुनने में आता रहता है कि मनोरंजन जगत का ये सितारा ड्रग्स केस में अरेस्ट हुआ है। इस बार मशहूर रैपर को इस मामले में अरेस्ट किया गया है।

ड्रग्स केस में फंसा मशहूर रैपर-एक्टर

दरअसल, खबर है कि मशहूर अमेरिकी रैपर, सिंगर और एक्टर नेली को ecstasy pills और अन्य पदार्थ रखने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। बीते दिन यानी 7 अगस्त बुधवार को सुबह नेली सेंट लुइस कैसीनो में गिरफ्तार हुए। नेली, जिसका पूरा नाम कॉर्नेल हेन्स है उसे बुधवार को मिसौरी राज्य राजमार्ग गश्ती दल द्वारा अरेस्ट किया गया। नेली पर नशीले पदार्थ और ecstasy pills रखने का आरोप है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by CORNELL HAYNES JR (@nelly)

वाहन का इंश्योरेंस नहीं होने का भी आरोप

इतना ही नहीं बल्कि 49 साल के रैपर के पास अपने वाहन का इंश्योरेंस ना होने का भी आरोप है। बता दें कि नेली के पिता एयर फोर्स में थे, लेकिन जब वो सात साल के थे, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। पिता से अलग होने के बाद नेली अपनी मां के साथ सेंट लुइस, मिसौरी से यूनिवर्सिटी सिटी, एक सेंट लुइस काउंटी में रहने चले गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CORNELL HAYNES JR (@nelly)

फिल्मों में भी दिखाया जलवा

इतना ही नहीं बल्कि नेली के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में स्वतंत्र फिल्म ‘स्निप्स में प्रोलिफिक’ नाम की फिल्म से हुई थी। नेली ने साल 2005 में एडम सैंडलर और क्रिस रॉक के साथ द लॉन्गेस्ट यार्ड के रीमेक में भी अभिनय किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CORNELL HAYNES JR (@nelly)

‘कंट्री ग्रामर’ था पहला एल्बम

इसके बाद नेली ने धीरे-धीरे सिंगिग की तरफ अपना रुझान दिखाया और गाना शुरू किया। साल 2000 में नेली ने अपना पहला एल्बम ‘कंट्री ग्रामर’ जारी किया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था। इसके बाद नेली ने अपना जलवा दिखाया और धीरे-धीरे लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद साल 2014 से 2015 तक नेली ने रियलिटी टीवी शो ‘नेलीविले’ में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया। बता दें कि नेली का ये शो दो सीजन तक चला।

यह भी पढ़ें- आतंकी हमलों के डर से मशहूर एक्ट्रेस के तीन शो कैंसल, एक कन्सर्ट में उमड़ते हैं 70 हजार लोग

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 08, 2024 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें