---विज्ञापन---

KJO की पार्टी में Ranveer ने Shah Rukh, Salman को डांस करने पर किया मजबूर, DJ Ganesh ने रिवील किया मजेदार किस्सा

Ranveer Singh Becomes Karan Johar DJ: करण जौहर की पार्टीज बी-टाउन की सबसे चर्चित पार्टीज होती हैं। यहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद रहती हैं। वहीं, न्यूकमर्स का सपना रहता है कि उन्हें भी करण जौहर की पार्टीज में इन्वाइट किया जाए। ऐसे में अब करण जौहर की हैप्पनिंग पार्टीज से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 29, 2023 16:28
Share :
Ranveer Singh Becomes Karan Johar DJ
Image Credit: Google

Ranveer Singh Becomes Karan Johar DJ: करण जौहर की पार्टीज बी-टाउन की सबसे चर्चित पार्टीज होती हैं। यहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद रहती हैं। वहीं, न्यूकमर्स का सपना रहता है कि उन्हें भी करण जौहर की पार्टीज में इन्वाइट किया जाए। ऐसे में अब करण जौहर की हैप्पनिंग पार्टीज से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा सामने आया है। क्या आप जानते हैं डीजे गणेश ही करण की हर महफिल में जान फूंकते हैं। ऐसे में अब डीजे गणेश ने Pinkvilla को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक इंटरेस्टिंग खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: एक्शन, ड्रामा, डायलॉग्स और रोमांस से भरपूर है Ganapath, क्या आपने देखा फिल्म का टीजर?

---विज्ञापन---

डीजे गणेश ने किया खुलासा

बता दें, डीजे गणेश ने अब तक न जाने कितनी शादियों और पार्टियों में अपने गानों से कभी लोगों को नाचने पर मजबूर किया है तो कभी उन्हें इमोशनल कर दिया। ऐसे में अब उन्होंने करण जौहर की पार्टी का एक्सपेरिएंस शेयर किया। करण जौहर अक्सर डीजे गणेश को ही अपने इवेंट्स पर म्यूजिक की कमान संभालने का मौका देते हैं। लेकिन अब डीजे गणेश ने रिवील किया कि एक्टर रणवीर सिंह और उन्होंने करण की पार्टी में एक बार साथ में प्लेलिस्ट तैयार की थी। ये प्लेलिस्ट इतनी कमाल थी जो शायद पहले कभी भी देखने को नहीं मिली होगी। दरअसल, इन दोनों ने टीम बनाकर KJO की पार्टी में 90s के गाने प्ले कर दिए थे।

Ranveer Singh Becomes Karan Johar DJ

Image Credit: Google

करण की पार्टी में डीजे गणेश को मिला रणवीर का साथ

गणेश ने Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एक वक़्त था जब शाहरुख सर, सलमान सर, सभी एक्टर डांस फ्लोर पर थे और मैं उनके हिट गाने बजा रहा था और लोग पागल हो गए थे, नए एक्टर्स भी। मैंने करीब 10:30 बजे शुरुआत की जब ऋतिक सर, रणवीर जैसे कई स्टार्स, शाहिद कपूर से लेकर सभी लोग शुरू हुए। मेरा सपना सच हो गया कि मैंने उस पार्टी के लिए प्ले किया और वो कुछ अलग एक्सपीरियंस था। मैं आपको उस एक्सपीरियंस के बारे में नहीं बता सकता लेकिन उन सभी को एक डांस फ्लोर पर देखना कमाल था।’

---विज्ञापन---

डीजे गणेश ने की रणवीर की तारीफ

बता दें, इस पार्टी से पहले डीजे गणेश-रणवीर सिंह के साथ बैठकर रीमिक्स और पार्टी की प्लेलिस्ट तैयार कर रहे थे। ऐसे में उनका रणवीर के साथ एक्सपीरियंस कैसा था इस पर गणेश ने कहा, ‘तो, मुझे करण सर की पार्टी के लिए फोन आया, ऑफिस से किसी ने मुझे बताया कि रणवीर मुझसे मिलना चाहते हैं, वो चाहते हैं कि पार्टी का म्यूजिक इस युग का सबसे पॉपुलर म्यूजिक हो। मैं अपनी लाइफ में पहली बार तब किसी एक्टर से मिला था और रणवीर का नेचर बहुत ही हम्बल और डाउन टू अर्थ है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 29, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें