---विज्ञापन---

Ranveer Singh ने सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद से सेक्सुअल हेल्थ अवेयरनेस पर की बात, 60 साल की सीमा क्यों हैं फेमस

Ranveer singh collab with Seema anand: रणवीर सिंह ने अब सेक्स एजुकेटर सीमा आनंद के साथ कोलौब किया है, सेक्सुअल हेल्थ पर कर रहे हैं बात।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 14, 2024 10:08
Share :
ranveer singh with seema anand
ranveer singh with seema anand

मेन सेक्सुअल हेल्थ और उससे जुड़े टैबू पर बात करने दिखे रणवीर-सीमा

सीमा आनंद और रणवीर का वीडियो यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इसमें दोनों मेन सेक्सुअल हेल्थ, मिसइनफॉर्मेशन और उससे जुड़े टैबू पर बात करते नजर आ रहे हैं। इसमे रणवीर ने सीमा से कई सेक्सुअल लाइफ से जुड़े कई मिथ्स को भी सवाल किए हैं।

जॉनी सिन्स और रणवीर के ऐड पर आए मिक्स रिएक्शन

रणवीर कपूर और जॉनी सिन्स के ऐड को लेकर लोगों में मिक्सड रिएक्शन देखने को मिले हैं। एक तरफ टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने जहां इसकी आलोचना की है। वहीं प्रियंका चोपड़ा, विक्रांत मैसी और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स इसे ऐड को फनी बता रहे हैं।

रश्मि देसाई ने क्या कहा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने रणवीर और जॉनी सिन्स के ऐड की आलोचना की है। उनका कहना है कि ये ऐड टीवी इंडस्ट्री का अपमान है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि जब उन्होंने इस रील को देखा तो उन्हें लगा कि ये टीवी इंडस्ट्री और वहां काम कर रहे लोगों के लिए ये अपमान जैसा है। उनका कहना है कि इस तरह से टीवी को हमेशा छोटा फील कराया जाता है और इस तरह से ट्रीट किया जाता है। ऐड को जिस तरह से टीवी सीरियल से जोड़ा गया है ऐसा कुछ टीवी पर नहीं दिखाया जाता।

किस मुहिम से जुड़े रणवीर सिंह

रणवीर सिंह बोल्ड केयर के खास अभियान #TakeBoldCareOfHer से जुड़े हैं। वो इसके को फाउंडर भी है। एक्टर करीब पिछले एक साल से इसके ऊपर काम कर रहे हैं।इसके मूहीम के जरिए सेक्सुअल लाइफ में महिलाओं के एक्सपेक्टेशन्स और उनके हेल्थ के ऊपर काम करने की कोशिश की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 14, 2024 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.