जमकर ट्रोल हो रहे रणवीर अल्लाहबादिया
दरअसल समय रैना के शो के इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा और कुछ दूसरे लोग पैनल पर मौजूद थे। इस दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से सवाल किया कि 'क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर क्या आप एक बार उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' रणवीर का ये सवाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
यहां तक कि कई लोग रणवीर के सवाल को न सिर्फ आपत्तिजनक, बल्कि बेतुका और अश्लील भी मान रहे हैं। रणवीर के इस सवाल के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लेखक और लिरिसिस्ट नीलेश मिश्रा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नीलेश ने लिखा, 'ये देखकर कोई आश्चर्य नहीं है कि पैनल पर बैठे चार लोग और दर्शकों के बीच से ज्यादातर लोग इस पर हंसी उड़ाते हैं। लेकिन क्या इन कंटेंट क्रिएटर्स और शो के मेकर्स के पास कोई जिम्मेदारी है? ये लोग भारत में ऐसे कंटेंट से अपने लाखों फॉलोअर्स बना रहे हैं और ये सब सिर्फ बोलने की आजादी के नाम पर हो रहा है।'
पीएम मोदी का दिया अवॉर्ड होगा वापस?
इसके अलावा सोशल मीडिया पर अब ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स पीएम मोदी द्वारा दिया जाने वाले अवॉर्ड सह है। कई लोग रणवीर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कुछ तो एफआईआर तक दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जो बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड उन्हें पीएम मोदी द्वारा मिला था उसे भी वापस ले लेना चाहिए।