---विज्ञापन---

Siddique के बाद एक और डायरेक्टर ने छोड़ा अध्यक्ष पद, फिल्ममेकर पर भी है यौन शोषण का आरोप

Ranjith Quits Kerala Chalachitra Academy: साउथ इंडस्ट्री से अब खबर आ रही है कि एक और डायरेक्टर ने 'केरल चलचित्र अकेडमी' (KCA) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। जी हां, फिल्म डायरेक्टर पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 25, 2024 11:35
Share :
Ranjith Quits Kerala Chalachitra Academy
Ranjith Quits Kerala Chalachitra Academy

Ranjith Quits Kerala Chalachitra Academy: साउथ इंडस्ट्री से लगातार यौन शोषण के आरोपों की खबरें आ रही हैं। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने खुलासा किया है कि उनके साथ इस तरह का बर्ताव हुआ है और अभिनेत्रियों ने फिल्ममेकर्स पर इस तरह के आरोप लगाए हैं।

KCA के प्रमुख पद से रंजीत ने दिया इस्तीफा 

हाल ही में मलयालम एक्टर और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) सिद्दीकी पर अभिनेत्री रेवती संपत ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद सिद्दीकी ने जनरल सेक्रेटरी के पद से रिजाइन दे दिया। इसके बाद अब मलयालम फिल्ममेकर रंजीत ने भी ‘केरल चलचित्र अकेडमी’ (KCA) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।

---विज्ञापन---

श्रीलेखा मित्रा ने लगाए आरोप

दरअसल, बीते दिन मशहूर डायरेक्टर रंजीत पर बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने आरोप लगाया कि एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान डायरेक्टर रंजीत ने उनका यौन उत्पीड़न किया। हालांकि श्रीलेखा का ये बयान सामने आने के बाद रंजीत ने उनके आरोपों को खारिज किया और झूठा बताया। आज रविवार (25 अगस्त) को डायरेक्टर रंजीत ने केरल सरकार द्वारा संचालित ‘केरल चलचित्र अकेडमी’ (KCA) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि ये सभी मामले तब सामने आ रहे हैं जब जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने इंडस्ट्री के गहरे काले राज को उजागर किया है।

श्रीलेखा ने क्या आरोप लगाया?

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद श्रीलेखा ने एक इंटरव्यू में उनके साथ हुए मिसबिहेव के बारे में बातें की। इस बारे में बात करते हुए मित्रा ने कहा कि ये बात उस वक्त की है जब एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान वो रंजीन के बेडरूम की बालकनी में खड़ी थी। इस दौरान मित्रा फोन पर बात कर रही थी कि तभी रंजीत ने उनकी चूड़ियों को टच किया।

रंजीत ने आरोपों को बताया झूठा

इसके बाद रंजीत ने उनकी गर्दन को सहलाया। मित्रा कमरे में असहज महसूस कर रही थी और वो तुरंत कमरे से बाहर निकल गई। हालांकि इस घटना से मित्रा बहुत परेशान हो गई थीं और उस रात वो बस अगला दिन निकलने का इंतजार कर रही थीं। श्रीलेखा मित्रा के इन आरोपों पर रिएक्ट करते हुए रंजीत ने कहा कि इस तरह के सभी आरोप झूठे हैं और मैं इससे खुद ही पीड़ित हूं।

यह भी पढ़ें- साउथ फिल्म इंडस्ट्री हुई ‘बदनाम’, एक-एक कर खुल रहे गहरे काले राज, अब नया मामला आया सामने

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Aug 25, 2024 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें