TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Randeep Hooda ने खरीदा इतने करोड़ का फ्लैट, कहां और कितने एरिया में फैला हुआ एक्टर के सपनों का अशियाना?

रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है। इस घर के लिए अभिनेता ने करोड़ों की कीमत चुकाई है। आइए जानते हैं कि इस घर की कीमत क्या है और ये कितने एरिया में फैसा हुआ है?

रणदीप हुड्डा ने लिया नया घर। image credit- instagram
पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा हाल ही में आई फिल्म अपनी 'जाट' को लेकर जमकर लाइमलाइट में रहे हैं। फिल्म को लेकर रणदीप की खूब तारीफ हुई है। हालांकि, फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया है। इस बीच अब अभिनेता ने करोड़ों का घर खरीदा है। आइए जानते हैं कि रणदीप के नए घर की डिटेल्स के बारे में कि वो कहां हैं और कितने का है?

रणदीप ने खरीदा नया घर

रणदीप ने एक नया खरीदा है। अभिनेता ने मुंबई के वर्सोवा अधेरी वेस्ट इलाके में नया अपार्टमेंट लिया है। अपने सपनों का अशियाना लेने के लिए रणदीप ने इसकी लिए करोड़ों की कीमच चुकाई है। रणदीप के नए घर की कीमत इतनी है कि इसके लिए अभिनेता ने लगभग 34 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। बता दें कि रणदीप ने जहां घर खरीदा है, वहां पर पहले से कार्तिक आर्यन, रोनित रॉय बोस, गौहर खान, जयदीप अहलावत और गुरमीत चौधरी जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।

क्या है नए घर की कीमत?

स्क्वायर यार्ड्स की मानें तो, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर रणदीप के नए घर का रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड है। वहीं, अगर इस फ्लैट की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार रणदीप के इस फ्लैट की कीमत 5.63 करोड़ रुपये है। हालांकि, ये कोई ऑफिशियल प्राइज नहीं है। जानकारी है कि रणदीप ने जून 2025 में ही इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई है। अभिनेता ने 30 हजार रुपये इस घर के रजिस्ट्रेशन के लिए दिए हैं।

कितने एरिया में फैला है नया घर?

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता रणदीप ने वर्सोवा के बिनाका सीएचएस लिमिटेड में अपना नया घर लिया है। वहीं, अगर इस घर के एरिया की बात करें तो इस फ्लैट का टोटल बिल्टअप एरिया 142.19 वर्गमीटर यानी करीब 1530 वर्ग फीट है। ये लोकेशन वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी मेट्रोलाइन से सीधी जुड़ी हुई है।

रणदीप का वर्कफ्रंट

इसके अलावा अगर रणदीप की बात करें तो अभिनेता हाल ही में फिल्म 'जाट' में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर ने राणातुंगा का किरदार निभाया था। रणदीप के अलावा फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छी खासी कमाई की और इसके खाते में 89.50 करोड़ रुपये आए। वहीं, अगर रणदीप की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो 'मैचबॉक्स' को लेकर लाइमलाइट में हैं। यह भी पढ़ें- The Traitors में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन, नया ‘ट्रेटर’ बनकर तांडव मचाने आया ये कंटेस्टेंट


Topics:

---विज्ञापन---