TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

800 करोड़ के पटौदी पैलेस में हुई Ranbir Kapoor की Animal की शूटिंग, एक-एक तस्वीर है रॉयल

Animal Shooting Locations: एनिमल के हर एक सीन को इतनी खूबसूरती से शूट किया गया है कि यह हर किसी के जहन में बसा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग सैफ अली खान के घर पटौदी पैलेस में की गई है।

image credit: social media
Animal Shooting Locations: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ लगा रही है। बहुत ही कम समय में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया है। वहीं दुनियाभर में भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। एनिमल ने रिलीज के चौथे दिन तक करीब 242 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, फिल्म का पांचवें दिन 300 करोड़ रुपये की कमाई कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। इन सबके बीच हम आपको एनिमल की शूटिंग के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं। इस फिल्म के हर एक सीन को इतनी खूबसूरती से शूट किया गया है कि यह हर किसी के जहन में बसा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग सैफ अली खान के घर पटौदी पैलेस में की गई है। विदेशों में भी हुई शूटिंग बता दें कि एनिमल के ट्रेलर में भी कुछ ऐसे सीन रखे गए हैं, जिनको आप सैफ अली खान के घर की पुरानी तस्वीरों से मिलाकर देखेंगे तो आपको अंतर समझ में आ जाएगा। हालांकि इसके अलावा भी एनिमल को कई और कमाल की जगहों पर शूट किया गया है। वहीं इस फिल्म के कुछ हिस्से विदेशों में भी शूट हुए हैं। फिल्म को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में भी शूट किया गया है। [caption id="attachment_474129" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption] यह भी पढ़ें: Agastya Nanda ने खुद को बताया ‘वन वुमन मैन’, Suhana Khan ने भी दिया था ऐसा रिएक्शन बनवाने में लगे थे 800 करोड़ वहीं एनिमल के एक बड़े हिस्से को सैफ अली खान के पैतृक घर पटौदी पैलेस में शूट किया गया है। पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है। जब आप इस फिल्म को और सैफ अली खान के घर की कुछ तस्वीरों को देखेंगे तो आपको फर्क साफ पता चलने लगता है। इस पैलेस को 1935 में बनवाया गया था। सैफ अली खान के परिवार के आखिरी नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी द्वारा बनवाए गए इस घर के इंटीरियर में इंडियन और इस्लामिक थीम नजर आती है। [caption id="attachment_474132" align="aligncenter" ] image credit: social media[/caption] तीन घंटे से ज्यादा की फिल्म बता दें कि इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट के करीब है। फिल्म को देशभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इसे बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.