TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Animal ही नहीं इन तीन फिल्मों के शोज भी चले 24×7, लिस्ट में Hollywood Movie का भी नाम शामिल

Movies Shows Run 24x7: बीते दिन खबर आई कि मुंबई के कुछ थिएटर्स में एनिमल के शोज 24x7 चलेंगे। हालांकि एनिमल पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसके शो 24x7 चलेंगे, तो चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

image credit: social media
Movies Shows Run 24x7: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। छह दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और यह फिल्म अब शान से सिनेमाघरों में राज कर रही है। फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस का क्रेज भी बढ़ता ही जा रहा है और इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग की रफ्तार भी थम नहीं रही है। ऐसे में एनिमल पर नोटों की बरसात हो रही है। वहीं कुछ दिनों पहले दर्शकों ने इस फिल्म के शोज को बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद बीते दिन खबर आई कि मुंबई के कुछ थिएटर्स में इसके शोज 24x7  (Movies Shows Run 24x7) चलेंगे। हालांकि एनिमल पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसके शो 24x7 चलेंगे, तो चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं। अवतार द वे ऑफ वॉटर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर को 1909 करोड़ के बजट में बनाया गया है। अवतार की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के दौरान यह खबर आई थी कि फिल्म का पहला शो रात 12 बजे दिखाया जाएगा, लेकिन सिर्फ सेलेक्टिव थिएटर्स में। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरी दुनिया में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था। यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को नहीं मिला राममंदिर के उद्घाटन का न्योता, Amitabh समेत ये पांच सितारे करेंगे दर्शन टाइगर 3 यशराज बैनर के तले बनी फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कटरीना कैफ नजर आए थे। इस फिल्म के शोज दिल्ली और मिडिल ईस्ट के सिनेमाघरों में 24 घंटे चले थे। फिल्म ने शुरुआत में तो धमाकेदार कमाई की थी, लेकिन बाद में इसका कलेक्शन तेजी से नीचे गिरा था। दिवाली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आए थे। जवान शाहरुख खान की फिल्म जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेशों में भी बंपर कमाई की है। जवान के शोज की एडवांस बुकिंग को मद्देनजर रखते हुए देश के कई अलग-अलग राज्यों में मॉर्निंग शो और लेट नाइट शो चलाए गए थे। मुंबई के गैटी सिनेमाहॉल में इसके शो की शुरुआत सुबह 6 बजे से भी की गई थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.