TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कपूर खानदान की इस बेटी के शाही ठाठ, लिटिल प्रिंसेस के पास है पर्सनल वैनिटी

Raha Kapoor: बॉलीवुड के पॉपुलर परिवार में से कपूर खानदार की लाडली प्रिसेंस राहा कपूर किसी भी मामले में कम नहीं हैं. राहा कपूर एक शानदार लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और बेहद ठाठ से रहती हैं. राहा के पास खुद की वैनिटी भी है.

Ranbir kapoor, Alia bhatt की बेटी. image credit- social media

Raha Kapoor: बॉलीवुड के पॉपुलर परिवार में से कपूर खानदार के हर सदस्य के अपने अलग ठाठ है. फिर चाहे वो बड़ा हो या छोटा. जी हां, कपूर खानदान की लिटिल प्रिंसेस यानी राहा कपूर भी बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीजी हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाड़ली राहा को हमेशा ही शाही ट्रीटमेंट मिलता है. महेश भट्ट की नातिन की लैविस लाइफ देख नाना भी हैरान नजर आएं. राहा के पास है खुद की पर्सनल वैनिटी वैन.

शाही ठाठ से रहती हैं राहा

दरअसल, जब आलिया भट्ट शूटिंग करती हैं, तो राहा कपूर अपनी पर्सनल वैनिटी वैन में ठाठ से रहती हैं. ढाई साल की राहा किसी भी मामले में कम नहीं है और शानदार लाइफ जी रही हैं. आलिया जब भी किसी फिल्म की शूटिंग करती हैं, तो उनकी बेटी राहा उनके संग सेट पर ही मौजूद होती है. हालांकि, इस दौरान राहा, आलिया से अलग अपनी वैनिटी में होती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 245 करोड़ की वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, 2023 की इस मूवी ने कमाए थे 610 करोड़

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---