---विज्ञापन---

मशहूर फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं Bahubali के ये एक्टर, OTT पर उतरे तो छा गए गूगल पर

Rana Daggubati Birthday: राणा दग्गुबाती एक बहुत ही बड़े परिवार से आते हैं, राणा को अपनी बहन की दोस्त से प्यार हो गया था, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, इस वजह से मिहिका की मुलाकात राणा से भी हो गई।

Edited By : News24 हिंदी | Dec 14, 2023 07:00
Share :
rana daggubati birthday
image credit-instagram

Rana Daggubati Birthday: बेहद ही हैंडसम सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का आज जन्मदिन है। उनका पूरा नाम रामा नायडू राणा दग्गुबाती है। 14 दिसंबर 1984 को उनका जन्म चेन्नई में हुआ था। उनके पिता तेलगु फिल्म प्रोड्यूसर दग्गुबाती सुरेश बाबू हैं। राणा दग्गुबाती के नाम में उनके दादाजी डी रामा नायडू का नाम भी शामिल है। साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती इनके चाचा हैं। वहीं तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अक्किनेनी नागार्जुन इनके फूफा हैं। और नागा चैतन्य इनके कजन हैं, वो भी एक बेहतरीन तेलुगू अभिनेता हैं। मतलब पूरी फैमिली की बादशाहत तेलुगू सिनेमा जगत पर काबिज है।

‘बाहुबली’ से मिली अलग पहचान

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। यहां उन्होंने फोटोग्राफी का कोर्स पूरा किया है। पढ़ाई के बाद उन्होंने डॉक्यूमेंट्री मेकिंग का काम किया। साथ ही साथ वो एडवर्टाइजमेंट डायरेक्शन का भी काम करते रहे। फिर वो अपने पिता के साथ फिल्म निर्माण के काम में लग गए। साल 2010 में बतौर अभिनेता राणा को तेलुगू मूवी ‘लीडर’ से ब्रेक मिला। ये एक सियासी रंजिशों से भरपूर एक थ्रिलर मूवी थी। राणा को सबसे बड़ी कामयाबी ‘बाहुबली’ फिल्म से मिली। जहां उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इस फिल्म से राणा को एक बहुत बड़ा फैन बेस मिला। साथ ही उनके शानदार अभिनय की खूब चर्चाएं हुईं। राणा हिंदी भाषा की कई बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें ‘बेबी’, ‘हाउसफुल-4’ और ‘गाजी अटैक’ शामिल हैं।

---विज्ञापन---

बहन की दोस्त से कर बैठे प्यार

राणा दग्गुबाती की बहन और मिहिका बजाज एक ही स्कूल के पढ़ते थे। दोनों में खूब दोस्ती थी। एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान मिहिका की मुलाकात राणा से भी होने लगी। फिर वो दोनों भी दोस्त बन गए। फिर दोनों के बीच कब प्यार हो गया वो इन्हें पता भी न चला। एक दिन राणा ने मिहिका को प्रपोज कर दिया और मिहिका ने भी हां कर दिया। 8 अगस्त, 2020 को कोविड लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों एक खुशहाल शादी शुदा जिंदगी जी रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 14, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें