TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Rana Naidu 2 के ट्रेलर की आते ही हुई चर्चा, Rana Daggubati-Arjun Rampal की जोड़ी पर यूजर्स की राय क्या?

अवेटेड सीरीज 'राणा नायडू 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि यूजर्स ने इस पर क्या कहा है?

'राणा नायडू 2' के ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना? image credit- youtube
मोस्ट पॉपुलर और अवेटेड सीरीज 'राणा नायडू 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद दमदार है। 'राणा नायडू 2' का ट्रेलर आते ही इंटरनेट पर छा गया है और यूजर्स इसके बारे में बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने इस पर अपनी राय भी देना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि 'राणा नायडू 2' के ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स का क्या कहना है?

'राणा नायडू 2' के ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना?

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'राणा नायडू 2' के ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि पहला सीजन कमाल का था, ट्रेलर भी बहुत दमदार है और कास्ट तो पूरी बवाल है। दूसरे यूजर ने इस पर कहा कि अब आएगा मजा। तीसरे यूजर ने कहा कि अर्जुन रामपाल ने बवाल काट दिया। एक और यूजर ने कहा कि राणा और अर्जुन बढिया जोड़ी है।

पब्लिक ने यूं किया रिएक्ट

एक अन्य यूजर ने इस पर लिखा कि अर्जुन और राणा दोनों ही कमाल लग रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि ये सीजन तो बवाल काटने वाला है। एक अन्य यूजर ने कहा कि राणा वापिस आ गया है, उसी एनर्जी के साथ। एक और यूजर ने लिखा कि सुपर ट्रेलर राणा की एक्टिंग ने तो बवाल ही काट दिया। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत ही बढिया ट्रेलर है। एक अन्य यूजर ने कहा कि ट्रेलर तो बहुत मस्त है, बस सीरीज भी कमाल की हो। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने ट्रेलर को देखने के बाद किए हैं।

कैसा है 'राणा नायडू 2' का ट्रेलर?

वहीं, अगर 'राणा नायडू 2' के ट्रेलर की बात करें तो वो बेहद दमदार है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसकी शुरुआत राणा इज बैक और अर्जुन रामपाल से होती है। इसके बाद एक-एक करके कहानी के सीन्स आने लगते हैं और सीरीज की कहानी में क्या-क्या होगा वो इस 2 मिनट 44 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है। अगर आपने इस ट्रेलर को नहीं देखा है, तो आप भी इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Kamal Haasan को कर्नाटक हाईकोर्ट ने लगाई जोरदार फटकार, कन्नड़ विवाद और भी गरमाया


Topics: