TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

200 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी हाथ नहीं लगी सफलता, Baahubali ने एक रात में बदल दी ‘शिवगामी’ की किस्मत

Ramya Krishnan Birthday: साउथ फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) की मां ‘शिवगामी’ का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में जन्म लेने वाली राम्या कृष्णन ने 13 साल की उम्र में ‘नेरम पुलरुंबोल’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के […]

Ramya Krishnan Birthday
Ramya Krishnan Birthday: साउथ फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) की मां 'शिवगामी' का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में जन्म लेने वाली राम्या कृष्णन ने 13 साल की उम्र में ‘नेरम पुलरुंबोल’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के डेब्यू के दौरान एक्ट्रेस 8वीं क्साल में पढ़ रही थीं। राम्या कृष्णन अपने लंबे करियर में 5 भाषाओं वाली 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके करियर की टर्निंग पॉइंट निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) रही। राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan Birthday) ने साउथ फिल्मों के अलावा ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘खलनायक’, ‘परम्परा’, ‘क्रिमिनल’, ‘चाहत’, ‘लोहा’, ‘शपथ’, ‘वजूद’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इन फिल्मों में भी एक्ट्रेस के लिए कोई भी फिल्म मील का पत्थर साबित नहीं हो पाई। यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार पर लगे सेक्सुअल ह्रासमेंट के केस में हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, कहा – ‘दोनों पक्षों में….’

Baahubali बनी करियर kr का टर्निंग पॉइंट

राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) ने 200 से ज्यादा हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्म में काम किया है। उनकी काफी फिल्मों हिट भी रहीं, लेकिन उनको वो पहचान नहीं मिल पाई, जो उनको साल 2015-16 में रिलीज हुई 'बाहुबली सीरीज' (Baahubali) से मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने प्रभास की मां 'शिवगामी देवी' का किरदार निभाया था। उनका ये दमदार किरदार काफी पसंद किया गया था। यही फिल्म एक्ट्रेस के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।

Baahubali के लिए पहली पसंद नहीं थी Ramya Krishnan

रिपोर्ट्स की माने तो, ‘बाहुबली’ में 'शिवगामी देवी' के लिए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की पहली पसंद राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) नही थीं। इस किरदार के लिए राजामौली ने पहले श्रीदेवी (Sridevi) को अप्रोच किया था। किन्हीं कारणों की वजह से उनके मना करने के बाद ये किरदार राम्या कृष्णन की झोली में गिरा, जो यादगार बन चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---