Ramesh Taurani Diwali party: दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में बॉलीवुड से सेलेब्स पर दिवाली का खुमार चढ़ गया है। ऐसे में वहां दिवाली पार्टी का दौर शुरू हो चुका है। बीते दिनों मनीष मल्होत्रा ने इसकी शुरुआत की और उनकी पार्टी में बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की। ऐश्वर्या से लेकर सलमान खान तक सभी ने इस पार्टी में चार चांद लगाए थे। अब रमेश तौरानी ने बीती रात पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में भी सभी सितारों का जमावड़ा लगा। कई सितारों के लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। तो चलिए आपको उनकी तस्वीरें दिखाते हैं।
पश्मीना रोशन
मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन ने इस पार्टी में अपने हुस्न से रोशनी बिखेर दी। उन्हें लाल रंग के लहंगे में स्पॉट किया गया।
जेनिलिया-रितेश देशमुख
रितेश और जेनिलिया हमेशा की तरह एक-साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे। दोनों ने सफेद रंग के आउटफिट में ट्विनिंग कर रखी थी। जेनिलिया ने जहां सफेद टॉप के साथ लहंगा कैरी किया हुआ था तो रितेश ने भी ऑफ व्हाइट रंग का शेरवानी लुक कैरी किया था।
यह भी पढ़ें: Niti Taylor Birthday: नीति की टीचर और सास में क्या है कनेक्शन? दिलचस्प है ‘Kaisi Yeh Yaariaan’ फेम एक्ट्रेस की लव स्टोरीकटरीना कैफ
दिवाली पार्टी के लिए कैटरीना कैफ के लुक ने पूरी लाइमलाइट ही लूट ली। कैटरीना कैफ इस पार्टी में अकेली ही पहुंची थीं, लेकिन उनका लुक अकेले ही सबपर भारी पड़ा। इस पार्टी के लिए एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट का ब्राउन लहंगा कैरी किया था।
अनिल कपूर
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में अनिल कपूर भी पहुंचे थे। एक्टर ने स्पेशल मौके के लिए फ्लावर प्रिंट वाला कुर्ता कैरी किया था।
[caption id="attachment_429806" align="aligncenter" ] image credit: instagram[/caption]
सलमान खान
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में भाईजान यानी सलमान खान भी पहुंचे थे। सलमान आते ही पार्टी में छा गए, उन्होंने पीले रंग की शर्ट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह काफी डैशिंग लग रहे थे।
करिश्मा तन्ना
स्कूप फेम करिश्मा तन्ना भी ग्रे कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर पार्टी में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ज्वैलरी भी पहनी थी।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना भी व्हाइट कलर का कुर्ता पहन पार्टी में पहुंचे थे। इस लुक में ड्रीम गर्ल 2 एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे।
[caption id="attachment_429812" align="aligncenter" ] image credit: instagram[/caption]
सिद्धार्थ मल्होत्रा-वरुण धवन
इस खास मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन की नंबर वन जोड़ी भी नजर आई। इस दौरान सिद्धार्थ ब्लैक कुर्ते में वहीं वरुण लाइट पाउडर ब्लू कुर्ते में थे।
नुसरत भरूचा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुशरत भरुचा भी इस पार्टी की शान बढ़ाने यहां पहुंचीं। एक्ट्रेस ने ऑरेन्ज कलर का लहंगा पहना हुआ था।
संजय कपूर
संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ पार्टी में पहुंचे थे। संजय ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था जबकि उनकी पत्नी ने रेड कलर का सूट पहना हुआ था।
हुमा कुरैशी
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी पार्टी में मल्टी कलर का सूट पहनकर पहुंचीं। एक्ट्रेस ने अपने बालों की चोटी बनाई हुई थी और हाथों में गोल्डन क्लच कैरी किया था।
[caption id="attachment_429818" align="aligncenter" ] image credit: instagram[/caption]