---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर और डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, अभिनेता के निधन से गम में डूबे फैंस

Ramarathnam Sankaran Passes Away: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर जैसे ग्रहण-सा लग गया हो। आए दिन किसी बड़ी हस्ती के निधन की खबर आ रही है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 14, 2023 15:18
Share :
Ramarathnam Sankaran Passes Away
Ramarathnam Sankaran Passes Away

Ramarathnam Sankaran Passes Away: इन दिनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर जैसे ग्रहण-सा लग गया हो। आए दिन किसी ना किसी बड़ी हस्ती के निधन की खबर आ रही है। इससे ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि फैंस में भी शोक की लहर है।

अब मशहूर एक्टर और डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। रामरत्नम शंकरन (Ramarathnam Sankaran) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। रामरत्नम शंकरन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस भी एक्टर के जाने से दुखी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Virat Kohli के बाद Vivek Dahiya को मिला परफेक्ट हस्बैंड का टैग, Divyanka Tripathi को बर्थडे विश कर जीता सबका दिल

‘मौना रागम’ में निभाया था अहम किरदार

बता दें कि रामरत्नम शंकरन मुख्य रूप से तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाते थे। साउथ में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। बताते चलें कि शंकरन (R Sankaran) अभिनेता जवार सीतारमन के चचेरे भाई थे। अपने अभिनय से वो हर किसी का अपना दीवाना बना लेते थे। रामरत्नम शंकरन ने मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ‘मौना रागम’ (Mouna Ragam) में रेवती के पिता की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें आज भी जाना जाता है। इस किरदार से उनको बेहद पॉपुलेरिटी मिली।

---विज्ञापन---

इन फिल्मों में किया काम

इतना ही नहीं बल्कि रामरत्नम ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने अमरन (Amaran), चिन्ना गौंडर (Chinna Gounder), साथी लीलावती (Sathi Leelavathi), कधल कोट्टई (Kadhal Kottai), ओरु कैदियिन डायरी (Oru Kaidhiyin Diary) और पथिमूनम नंबर विदु (Pathimoonam Number Veedu) जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

फिल्मों का निर्देशन भी करते थे रामरत्नम 

फिल्मों में एक्टिंग के अलावा उन्होंने फिल्मों का निर्देशन भी किया है। बता दें कि रामरत्नम ने वेलुम मयिलम थुनाई (Velum Mayilum Thunai), कुमारी पेनिन उलाथिले (Kumari Pennin Ullathile) जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। बता दें कि मशहूर निर्देशक भारतीराजा (Bharathiraja) ने अपने सोशल मीडिया पर रामरत्नम के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि मेरे शिक्षक, निर्देशक श्री का निधन. रा शंकरन सर की खबर सुन बहुत दुख होता है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना जो उन्हें याद कर रहे होंगे। रामरत्नम के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Dec 14, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें