---विज्ञापन---

Ram Charan Upasana Konidela: मालदीव में पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखें राम चरण, फोटोज वायरल

Ram Charan Upasana Konidela Maldives Vacation: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) सोशल मीडिया पर एक्टिव तो खूब रहते हैं, लेकिन ज्यादातर अपनी लाइफ को प्राइवेट ही रखते है। इस बीच एक्टर ने एक बार फिर फैंस को अपडेट करते हुए कुछ फोटोज को शेयर किया है। राम चरण बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 16, 2024 19:54
Share :
Ram Charan Upasana Konidela
Ram Charan Upasana Konidela

Ram Charan Upasana Konidela Maldives Vacation: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) सोशल मीडिया पर एक्टिव तो खूब रहते हैं, लेकिन ज्यादातर अपनी लाइफ को प्राइवेट ही रखते है।

इस बीच एक्टर ने एक बार फिर फैंस को अपडेट करते हुए कुछ फोटोज को शेयर किया है। राम चरण बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं और इस दिनों अभिनेता अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उपासना (Upasana Konidela) के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

View this post on Instagram

5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

---विज्ञापन---

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

राम चरण ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

बता दें कि राम चरण (Ram Charan) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वो अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस को भी कपल की ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं और फैंस जमकर इन फोटोज पर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।

Ram Charan Upasana Konidela

Ram Charan Upasana Konidela

साथ दिखे राम चरण और उपासना

एक्टर राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर किया है और एक ब्लू कलर का हार्ट इमोजी बनाया है। साथ ही अगर आप पहली तस्वीर में देखेंगे तो राम चरण और उपासना बोट में बैठे हुए नजर आ रहे है।

Ram Charan Upasana Konidela

Ram Charan Upasana Konidela

स्टाइलिश अंदाज में नजर आए साउथ सुपरस्टार राम चरण

वहीं, दूसरी फोटो में राम चरण पिल्लर के सहारे खड़े हुए स्टाइलिश अंदाज में दिख रहे हैं। बताते चलें कि बीते साल उपासना और राम चरण ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। वहीं, राम चरण के पिता चिरंजीवी ने बीते साल दिसंबर में उपासन की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी।

उपासना ने बताया शादी के 10 साल बाद मां बनने का फैसला क्यों लिया?

इसके साथ ही कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया था कि उन्होंने शादी के 10 साल बाद मां बनने का फैसला क्यों लिया। इंटरव्यू में उपासना ने कहा कि- ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि जब समाज चाहता था।

इसलिए, हमारी शादी के दस साल बाद, हमने अब एक बच्चा पैदा करने का फैसला किया है और मुझे लगता है कि ये सबसे अच्छा समय है, क्योंकि हम दोनों ही करियर के अच्छे प्वाइंट पर हैं। फाइनेंशियली हम दोनों सही हैं और हम अपने बच्चों की देखभाल खुद कर सकते हैं।’

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 12, 2023 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें