---विज्ञापन---

Rakul और Jackky की शादी के बाद सामने आई हल्दी मेहंदी की झलक, वीडियो देख फैंस हारे दिल

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Haldi Mehndi Ceremony: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के बाद अब उनके प्री- वेडिंग फंक्शन्स की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे इस कपल का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें इनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की रस्में होते हुए नजर आ रही हैं। अब ये फिल्मी वेडिंग देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 23, 2024 13:36
Share :
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Haldi Mehndi Ceremony
ऐसा रही रकुल और जैकी की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Haldi Mehndi Ceremony: बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने 21 फरवरी को बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) संग गोवा में सात फेरे लिए और भगनानी फैमिली में एंट्री ले ली। अब ये कपल अपनी वेडिंग फोटोज को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। जैसे ही इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया फैंस बस एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की चर्चा करने लग गए। वहीं, अब रकुल ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। एक्ट्रेस ने चाहने वालों के साथ अपने खूबसूरत और यादगार पलों की झलकियां शेयर कर दी हैं। अब रकुल और जैकी का एक कोलैबोरेशन पोस्ट सामने आया है।

रकुल ने दिखाई हल्दी सेरेमनी की झलक

---विज्ञापन---

इसमें रकुल को पहले अपनी शादी में अप्सरा बन एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस डांस करते हुए जैकी के पास पहुंची और फिर हुईं इनकी वरमाला। फूलों की बारिश और खुशियों की बरसात के बाद वीडियो में इस रोमांटिक कपल की हल्दी सेरेमनी की झलक भी देखी जा सकती है। यकीनन आपने ऐसी फिल्मी हल्दी पहले कभी नहीं देखी होगी। जहां दुल्हन- दूल्हे की गोद में बैठकर अपनी हल्दी की रस्म एन्जॉय कर रही है। बाकी सभी लोग ब्राइड और ग्रूम पर फूल बरसा रहे हैं। इसके बाद आती है रकुल की एंट्री जहां एक्ट्रेस के भाई उन्हें फूलों की चादर में लेकर आते हैं और दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को देख मुस्कुरा जाते हैं।

मेहंदी पर जमकर किया डांस

इतना ही नहीं रकुल प्रीत और जैकी की इस वीडियो में इनकी मेहंदी सेरेमनी की झलक भी देखने को मिल रही है। जहां ऑरेंज लहंगा पहन रकुल अपने होने वाले पति के साथ दिल खोलकर डांस कर रही हैं। इस लुक में रकुल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बाल की चोटी बनाकर उस पर खूबसूरत गजरा लगाया हुआ है और सनग्लासेस के साथ अपना लुक कम्पलीट किया है। वहीं, जैकी भगनानी भी पिंक कुर्ते में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। कपल को अपने प्री- वेडिंग फंक्शन में जमकर नाचते और किस करते हुए देखा जा सकता है। फिर बारी आती है इनकी बीच पर की मस्ती की जिसमें ये कपल समंदर की लहरों के बीच मस्ती कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में जड़ा थप्पड़, अब Abhishek ने Samarth के सामने बढ़ाया दोस्ती का हाथ?

संगीत में जमाई महफिल

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की संगीत सेरेमनी भी सुपरहिट रही। जहां इन दोनों ने रोमांटिक और मैजिकल कपल परफॉरमेंस दिया और स्टेज पर आपके लुक्स, डांस और केमिस्ट्री से आग लगा दी। सभी लोग बस इन्हें ही देखते रह गए। वीडियो के आखिर में रकुल को मस्ती करते देखा जा सकता है और इसमें इनकी सिंदूर और फेरे की रस्म होते हुए भी दिखाई दे रही है। अब फैंस ये वीडियो देख खुशी से नाचने लगे हैं। बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए न्यूली मैरिड कपल ने कैप्शन में लिखा है, ‘ये तुम या मैं नहीं, ये हम हैं। #abdonobhagna-ni।’ कपल का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस पर लाइक और कमेंट की झड़ी लग गई है। फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पर प्यार लुटा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 23, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें