---विज्ञापन---

Rakul Jackky: कोरोना काल में हुआ था प्यार, अब रचाई शादी, अयोध्या से घर आया ‘श्रीराम का आशीर्वाद’

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने फेमस प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का हाथ थाम लिया है। दोनों ने 21 फरवरी को गोवा में काफी धूम-धाम से शादी रचाई थी। वैसे तो दोनों कपल्स को देश-दुनिया की कई मशहूर हस्तियों ने बधाई दी है। मगर अब अयोध्या के राम मंदिर से दोनों के लिए खास सैगात आई है। जिसकी तस्वीर दोनों ने फैंस के साथ साझा की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 25, 2024 15:09
Share :

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani) के साथ शादी को लेकर सूर्खियों में हैं। रकुल और जैकी ने गोवा में धूम-धाम से शादी रचाई है। रकुल और जैकी की प्री-वेडिंग सेरेमनी से लेकर शादी तक की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच बॉलीवुड के इस न्यूली वेड्स कपल को अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) से स्पेशल तोहफा मिला है।

रकुल ने दिखाई झलक

---विज्ञापन---

शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने नई जिंदगी की शुरूआत कर ली है। इसी के साथ दोनों कपल्स को भगवान राम का भी आशीर्वाद मिल गया है। जिसकी तस्वीर रकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। दरअसल अयोध्या के राम मंदिर से रकुल और जैकी के लिए प्रसाद आया है। जिसमें दोनों कपल्स को शादी की बधाई दी गई है। रकुल ने प्रसाद की फोटो  इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में एक लाल रंग का बॉक्स देखा जा सकता है. जिसमें राम मंदिर की प्रतिमा, चांदी का सिक्का और छोटी सी किताब मौजूद है।

इस फोटो को पोस्ट करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा- “हमारी शादी के बाद अयोध्या से प्रसाद पाकर बहुत खुश हूं। सचमुच भगवान के आशीर्वाद के साथ इस नए सफर की शुरूआत करना अद्भुत अहसास है।” जैकी भगनानी ने भी राम मंदिर से आए प्रसाद की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, “सच में ब्लैस्ड महसूस कर रहा हूं।”

---विज्ञापन---

गोवा में रचाई थी शादी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने लंबे समय की डेटिंग के बाद 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी। गोवा में सिंधी और सिख रीति रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई थी। रकुल और जैकी की हल्दी, संगीत, शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं। वहीं शादी के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने दोनों कपल्स को बधाई दी है। रकुल प्रीत सिंह ने आज सुबह संगीत की फोटोज भी साझा की हैं। जिसमें रकुल सफेद रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रहीं हैं। जैकी के साथ संगीत की तस्वीरें पोस्ट करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा कि, “धन्यवाद फाल्गुनी इस जादुई में सबसे सुंदर आउटफिट तैयार करने के लिए। मैं किसी चमकते सितारे की तरह अनुभव कर रही हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)


कैसे मिले रकुल और जैकी

जैकी भगनानी के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने बताया था कि, दोनों पहली बार कोविड लॉकडाउन के दौरान मिले थे। रकुल का कहना था कि, दोनों सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी थे। मगर इसके बावजूद कभी आपस में नहीं मिले। ऐसे में कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगने पर दोनों का आमना-सामना हुआ। कुछ महीनों तक साथ रहने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं रकुल के जन्मदिन पर जैकी ने भी एक्ट्रेस संग प्यार का इजहार करके अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था। तब से फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 21 फरवरी को इंतजार खत्म हुआ और बॉलीवुड के दोनों पावर कपल्स हमेशा के लिए एक हो गए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 25, 2024 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें