---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 में भी होगी Rakhi Sawant की एंट्री? आदिल के साथ ड्रामा क्वीन घर में मचाएंगी हंगामा

Rakhi Sawant And Adil Entry In Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं उनके साथ आदिल भी शो में धमाका करते हुए नज़र आ सकते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 21, 2023 17:40
Share :
Rakhi Sawant And Adil Entry In Bigg Boss 17
Image Credit: Google

Rakhi Sawant And Adil Entry In Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर लगातार कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में शो से एक शॉकिंग एविक्शन हुआ है। वहीं, अब ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि इस हफ्ते एक के बाद एक कई एलिमिनेशन होने वाले हैं। यानी एक साथ कई सदस्य शो से बाहर हो जाएंगे। लेकिन अगर एक साथ शो से इतने लोग आउट होने वाले हैं तो मेकर्स ने उनकी रिप्लेसमेंट का भी तो कुछ इंतज़ाम किया ही होगा। कहा जा रहा है कि अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्रियां होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ‘सिंघम वापस आ गया है’, फिर दहाड़ेगा सिंघम! Ajay Devgn का इंटेंस लुक देख चौंके यूजर्स

---विज्ञापन---

आदिल के साथ होगी राखी की एंट्री!

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बिग बॉस के घर में एक बाद फिर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) दिखाई दे सकती हैं। वैसे जब भी राखी इस शो में शामिल होती हैं तो इसकी TRP आसमान तक पहुंच जाती हैं। राखी की हरकतें और उनका पागलपन हमेशा ही फैंस को काफी पसंद आता है। जब भी वो स्क्रीन पर नज़र आती हैं तो उनकी मस्ती-मज़ाक को ऑडियंस भी एन्जॉय करती है। वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में राखी अकेले शामिल नहीं होंगी बल्की उनके एक्स हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) भी इस सीजन उनके साथ दिखाई दे सकते हैं।

टीवी पर होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

इन दोनों के झगड़े अब नेशनल टेलीविज़न पर भी देखने को मिल सकते हैं। काफी समय से इन दोनों के बीच विवाद चल रहा है। ऐसे में ये एक्स कंट्रोवर्सिअल कपल मेकर्स को TRP दिलाने में कामयाब रहेंगे। लेकिन अभी तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है। न तो राखी और न ही आदिल और बिग बोस के मेकर्स ने इसका ऑफिशियली ऐलान किया है। ऐसे में सच क्या है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

इन स्टार्स को मेकर्स ने किया एप्रोच

इसके अलावा बिग बॉस 17 में बोल्डनेस का तड़का लगाने पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी शामिल हो सकती हैं। अध्ययन सुमन, तसनीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली और मशहूर बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम जैसे सितारों को भी अब मेकर्स द्वारा एप्रोच किए जाने की खबर सामने आई है। देखना होगा कि अब इनमें से कौन- कौन शो में शामिल होता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 21, 2023 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें