---विज्ञापन---

किसी से सगाई तो किसी से शादी, टिका कोई नहीं; Rakhi Sawant के टूटे रिश्तों की लिस्ट है काफी लंबी

Rakhi Sawant Broken Relationship: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की पर्सनल लाइफ भी किसी ड्रामे से कम नहीं है। उनकी जिंदगी में कई लोगों ने दस्तक दी लेकिन टिक कोई नहीं सका। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के टूटे रिश्तों के बारे में...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 25, 2024 11:04
Share :
Rakhi Sawant Broken Relationship

Rakhi Sawant Broken Relationship: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं। उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी ने एक प्राइवेट वीडियो लीक करने का आरोप लगाकर एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने राखी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है।

जब से राखी और आदिल अलग हुए हैं, दोनों के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है। दोनों आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं। वैसे आपको बता दें कि राखी सावंत की शादी पहली बार नहीं टूटी है। इससे पहले भी टूटी शादी और ब्रेकअप एक्ट्रेस की जिंदगी का हिस्सा रह चुके हैं। आइए जानते हैं राखी के अब तक के असफल रिश्तों पर एक नजर।

---विज्ञापन---

इलेश पारुजनवाला से की सगाई

राखी सावंत के टूटे रिश्ते पर नजर डालने के लिए हमें कुछ साल पीछे चलना होगा जब साल 2009 में रियलिटी शो ‘राखी का स्वयंवर’ टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। शो के आखिर में NRI बिजनेसमैन इलेश पारुजनवाला ने एक्ट्रेस का दिल जीता था। शो के दौरान दोनों ने सगाई तो की लेकिन शादी नहीं की थी। कुछ समय बाद राखी ने कबूल किया कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए इलेश से सगाई की थी।

Bigg Boss fame Arshi Khan's swayamvar will be in TV show, before some swayamvar passed, most of them got divorced | ऐसे थे टीवी के अब तक के स्वयंवर: टीवी शो में

यह भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma चोरी-छिपे इस एक्टर को कर रहीं डेट? Ex पति Ranvir Shorey के ट्वीट से मची हलचल

अभिषेक अवस्थी संग रिश्ता

राखी सावंत की जिंदगी में फिर कोरियोग्राफर अभिषेक अवस्थी ने दस्तक दी। दोनों करीब तीन साल रिलेशनशिप में रहे और रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया। राखी और अभिषेक शो के फर्स्ट रनर-अप भी रहे। हालांकि वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने कैमरे के सामने अभिषेक को थप्पड़ मारा था और उन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया था।

Bigg Boss 14: 'Abhishek Awasthi and others used Rakhi Sawant to make their career and enter the industry,' says her brother

 

रितेश को बताया अपना पति

राखी सावंत और रितेश का रिश्ता भी काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि काफी समय तक रितेश कैमरे के सामने नहीं आए थे। बिग बॉस 15 में रितेश बतौर वाइल्ड कार्ड शामिल हुए जहां ड्रामा क्वीन ने बताया कि वो उनके पति हैं। हैरानी तब हुई जब रियलिटी शो के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि रितेश ने किसी और से शादी कर ली है और उसकी पहली शादी से एक बच्चा भी है। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे। राखी ने भी कंफर्म किया कि उन्होंने कानूनी तौर पर रितेश से शादी नहीं की थी।

Rakhi Sawant says she was planning a baby with husband Ritesh Singh: 'He was not touching or kissing me…' | Television News - The Indian Express

आदिल खान से की शादी

रितेश से अलग होने के बाद राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से अपनी शादी की घोषणा की। उन्होंने पैपराजी के सामने आदिल को मिलाते हुए अपनी शादी के डाक्यूमेंट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। हालांकि आदिल ने राखी को अपनी वाइफ बताने में काफी समय लगा दिया। दोनों की शादी पर फैंस ठीक से विश्वास नहीं कर पाए थे कि एक्ट्रेस ने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया। अब दोनों अलग हो चुके हैं। वहीं आदिल खान भी बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ घर बसा चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 25, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें