TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Hrithik Roshan और Sussanne Khan का क्यों हुआ था तलाक? पिता Rakesh ने पहली बार किया खुलासा

Rakesh Roshan on Hrithik-Sussanne Divorce: ऋतिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता आखिर किस वजह से टूटा था, पहली बार पिता राकेश रोशन ने बताया।

Rakesh Roshan on Hrithik-Sussanne Divorce
Rakesh Roshan on Hrithik-Sussanne Divorce: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता राकेश रोशन ने हाल ही में अपने बेटे ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के तलाक पर पहली बार अपनी राय दी है। इससे पहले राकेश रोशन अपने बेटे के डिवोर्स को लेकर कभी खुलकर नहीं बोले हैं। बेटे के तलाक पर राकेश रोशन ने क्या कहा है? आखिर क्यों दोनों का तलाक हुआ था, पिता राकेश ने क्या कारण बताया है, चलिए आपको बताते हैं।

राकेश ने बेटे के तलाक पर क्या कहा? 

उन्होंने कहा कि ये सब उनके बीच हुआ है और दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन कुछ गलतफहमियों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया। हालांकि, राकेश ने ये भी कहा कि सुजैन अब भी उनके परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी। 'युवा' यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए राकेश रोशन ने अपनी जिंदगी पर खुलकर बात की। उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय दी। आपको बता दें ऋतिक और सुजैन ने 2000 में प्यार में पड़कर शादी की थी, ठीक उसी साल ऋतिक ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, दोनों के बीच के मतभेद बढ़े और नवंबर 2014 में उनका तलाक हो गया। 14 साल की शादी के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन उन्होंने अपने दोनों बच्चों रेहान और रिदान के लिए एक दूसरे के साथ दोस्ती बनाए रखी है और उन्हें साथ मिलकर बढ़ा कर रहे हैं।

सुजैन अर्जुन गोनी के साथ रिश्ते में

फिलहाल ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन अर्जुन गोनी के साथ रिश्ते में हैं, जबकि ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ये दिलचस्प है कि दोनों पूर्व जीवनसाथी और उनके वर्तमान पार्टनर्स एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और कभी-कभी एक साथ समय बिताते हैं। इसके बावजूद ये सवाल उठता है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ था कि ऋतिक और सुजैन का रिश्ता टूट गया। राकेश रोशन ने इंटरव्यू में कहा, 'जो भी हुआ, वो दोनों के बीच हुआ। सुजैन हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी। उन्होंने कभी भी हमारे घर आकर हमें साथ महसूस किया है। वो हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेंगी।'

बच्चों के साथ कैसा है राकेश का रिश्ता?

राकेश रोशन ने अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते को भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि ऋतिक और उनकी बेटी सुनैना दोनों उनके साथ खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन अब वो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं। राकेश ने ये भी बताया कि वो एक बहुत अनुशासित इंसान हैं और शायद यही वजह है कि उनके बच्चे कभी खुलकर उनसे बात नहीं करते थे। लेकिन अब समय बदल गया है और वो अब घर पर एक-दूसरे के दोस्त की तरह रहते हैं। हाल ही में राकेश रोशन के परिवार के सफर पर एक डॉक्युमेंट्री भी रिलीज हुई है, जिसका नाम 'द रोशन्स' रखा गया है। इस डॉक्युमेंट्री में रोशन परिवार का सिनेमा का सफर और उनके संघर्षों को दर्शाया गया है, जिसमें उनके पिता रोशन लाल नागरथ, राजेश रोशन, राकेश रोशन और उनके बेटे ऋतिक का योगदान अहम रहा है। यह भी पढ़ें: Top 5 Songs: भारत में सबसे ज्यादा देखे और सुने जा रहे ये 5 गाने, एक गाना तो 6 महीने पुराना


Topics:

---विज्ञापन---