TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Rajveer-Yukta Sharma: राजवीर-युक्ता की केमिस्ट्री ने ‘अपनी मोहब्बत’ में फूंक दी जान, फैंस को सौरभ तिवारी के गाने का इंतजार

Rajveer Sharma-Yukta Sharma: अभिनेता राजवीर शर्मा आजकल खासी चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन उनके बारे में कुछ ना कुछ खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। हाल ही में उनकी आने वाली म्यूजिक एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ की शूटिंग कंप्लीट हुई है। उनकी इस म्यूजिक एल्बम में भारत सरकार के बड़े अफसर सौरभ तिवारी […]

Rajveer Sharma-Yukta Sharma
Rajveer Sharma-Yukta Sharma: अभिनेता राजवीर शर्मा आजकल खासी चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन उनके बारे में कुछ ना कुछ खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। हाल ही में उनकी आने वाली म्यूजिक एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ की शूटिंग कंप्लीट हुई है। उनकी इस म्यूजिक एल्बम में भारत सरकार के बड़े अफसर सौरभ तिवारी (ज्वाइंट सेक्रेट्री, केबिनेट सेक्रेटेरिएट) का लिखा गाना लिया गया है। यह गाना सौरव तिवारी की किताब ‘अनायास ही’ से लिया गया है।

जल्द रिलीज होगा गाने का पहला पोस्टर

खबरों के अनुसार जल्दी ही इस गाने का पहला पोस्टर रिलीज किया जाएगा। अपनी शूटिंग के समय से ही यह गाना मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है और जनता के बीच इसकी खासी चर्चा भी है। इस गाने से अनेकों बड़े नाम जुड़ते जा रहे हैं और जल्दी ही इसका म्यूजिक रिलीज भी किया जाना है। इस गाने के मुख्य अभिनेता राजवीर शर्मा है और उनकी अभिनेत्री के तौर पर खासी चर्चा में बनी हुई हैं दिल्ली की युक्ता शर्मा।

राजवीर-युक्ता की केमिस्ट्री ने ‘अपनी मोहब्बत’ में फूंक दी जान

गौरतलब है कि युक्ता शर्मा पोस्टर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और अभी तक रिलीज की गई उनकी फोटो में उनकी जोड़ी राजवीर शर्मा के साथ बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। वहीं, अभिनेत्री युक्ता शर्मा ने इस म्यूजिक एल्बम से मिले उत्साह और तजुर्बे के बारे में खुलकर बात भी की है।

‘अपनी मोहब्बत’ की दी पूरी जानकारी- युक्ता शर्मा

युक्ता शर्मा के अनुसार फिल्मजायेंटस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उनके कुछ वीडियो और पिक्चर उनके इंस्टाग्राम पेज से देखे थे। फिर उन्हें ‘अपनी मोहब्बत’ गाने की विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली के ऑफिस में बुलाया गया, जहां उनका लुक टेस्ट किया गया। फिर अभिनेता राजवीर शर्मा से उनकी मुलाकात हुई, जिन्होंने इस गाने और इससे जुड़े लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसे सुनकर बेहद अच्छा लगा कि इस गाने में इतने बड़े-बड़े नाम जुड़े हैं।

अभिनेता राजवीर शर्मा तो जबरदस्त टैलेंट का भंडार है- युक्ता 

सौरभ तिवारी अपने आप में एक बड़ा नाम हैं और अभिनेता राजवीर शर्मा तो जबरदस्त टैलेंट का भंडार है। राजवीर से मिलकर मुझे यकीन हो गया कि यह गाना जबरदस्त हिट होने जा रहा है। सेट पर उनके साथ काम करना एक जबरदस्त एक्सपीरियंस है, जोकि हमारे गाने में दिखाई देगा। करियर की शुरुआत में ही अगर इस प्रकार के काम करने को मिल जाए तो वह किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री के लिए बहुत बड़ी बात होती है।

यह एक जबरदस्त प्रोजेक्ट है- युक्ता 

मैंने राजवीर शर्मा को उनकी फिल्म रुसलान कि कुछ क्लिप्स में अभिनय करते देखा, जिससे मुझे और यकीन हो गया कि मैं एक बड़ी और विश्वसनीय कंपनी के साथ जुड़ने जा रही हूं, जो यकीनन मेरे कैरियर में चार चांद लगा देगी। जब मेरी मुलाकात सेट पर सौरव तिवारी से हुई जो खुद इस गाने में अभिनय कर रहे हैं, तो मैं पूरी तरह से आश्वस्त हो गई कि यह एक जबरदस्त प्रोजेक्ट है।

‘अपनी मोहब्बत’ को लेकर खासी उत्साहित हूं- युक्ता 

इसके आगे युक्ता ने कहा कि- फिलहाल मैं अपनी आने वाली म्यूजिक एल्बम ‘अपनी मोहब्बत’ को लेकर खासी उत्साहित हूं और हम इसकी प्रमोशन में बिजी हैं। मुझे उम्मीद है कि यह गाना जबरदस्त हिट होने जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---