---विज्ञापन---

Raju Srivastava Prayer Meet: प्रार्थना सभा में छलका पत्नी शिखा का दर्द, बोलीं- मेरा जीवन अब समाप्त

मुंबई: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के परिवार ने दिवंगत कॉमेडियन की याद में रविवार को मुंबई में प्रार्थना सभा (Raju Srivastava Prayer Meet) रखी, जहां इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और कॉमेडियन्स शामिल हुए। इनमें कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लीवर, नील नितिन मुकेश, के के मेनन, एहसान कुरैशी और कीकू शारदा जैसे सेलेब्स को दिवंगत […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 26, 2022 11:33
Share :
Raju Srivastava Prayer Meet: प्रार्थना सभा में छलका पत्नी शिखा का दर्द, बोलीं- मेरा जीवन अब समाप्त
Raju Srivastava Prayer Meet: प्रार्थना सभा में छलका पत्नी शिखा का दर्द, बोलीं- मेरा जीवन अब समाप्त

मुंबई: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के परिवार ने दिवंगत कॉमेडियन की याद में रविवार को मुंबई में प्रार्थना सभा (Raju Srivastava Prayer Meet) रखी, जहां इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और कॉमेडियन्स शामिल हुए। इनमें कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लीवर, नील नितिन मुकेश, के के मेनन, एहसान कुरैशी और कीकू शारदा जैसे सेलेब्स को दिवंगत कॉमेडियन को श्रद्धांजलि देते हुए देखा गया। प्रार्थना सभा से एक वीडियो सामने आया है, जो आंखों में आंसू ला देने वाला है।

अभी पढ़ें – Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस को मिली अंतरिम जमानत, पटियाला हाउस कोर्ट में हुई थी पेश

---विज्ञापन---

पैपराजी पेज इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो (Raju Srivastava Video) साझा किया है, जो राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा का है। इस क्लिप में राजू की पत्नी शिखा (Raju Srivastava wife breaks down) अपने दिवंगत पति को याद करते हुए रो पड़ती है।

जब उनसे सभा में दो शब्द कहने के लिए कहा जाता है और माइक पकड़ाया जाता है, तो वो फूट-फटूकर रोने लग जाती हैं और कहती हैं “कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। मेरा जीवन अब समाप्त हो गया है। सभी ने उनके लिए दुआ की, डॉक्टरों ने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, हम सबने पूरी कोशिश की। उन्होंने हम सभी को हंसाया और मुझे यकीन है कि स्वर्ग में भी वे सभी को हंसा रहे हैं। शांति से आराम करें। आपको धन्यवाद! उनके दोस्तों ने हमारा बहुत समर्थन किया है”।

---विज्ञापन---

इससे पहले रविवार को, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने भी खुलासा किया कि कैसे उनके पिता एक महीने से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कुछ नहीं बोलते थे। “डैडी ने अस्पताल में कुछ नहीं बोला” रिपोर्ट के मुताबकि राजू श्रीवास्तव का परिवार अब दिल्ली लौटेगा और आने वाले दिनों में उनके कानपुर निवास में पूजा भी होगी। “हम जल्द ही दिल्ली वापस आएंगे। कई रस्में चल रही हैं। कानपुर पिताजी का घर था। इसलिए, हमें वहां भी पूजा करनी होगी”।

अभी पढ़ें Khatron Ke Khiladi 12: तुषार कालिया बने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर, इन सितारों को दी मात

गौरतलब हो कि, राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के AIIMS (एम्स) अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अभिनेता रवि किशन, शेखर सुमन और विक्की कौशल और द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी दिवंगत कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 26, 2022 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें