Raju Srivastava Last Movie: हास्य कला से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले ‘गजोधर भैया’ (Gajodhar Bhaiya) उर्फ राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) अब हमारे बीच नहीं हैं। कॉमेडी स्टार ने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। सबको हंसाने वाला स्टार आज सबको रुला कर चला गया। इसी बीच कॉमेडी स्टार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
अभीपढ़ें– RIP Raju Srivastava: कभी ऑटो रिक्शा चलाते थे राजू श्रीवास्तव, इस स्टार की मिमिक्री से बने कॉमेडी किंग
यह होगी राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म
आपको बता दें कि राजू के करीबी मकबूल निसार ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया कि, 'राजू भाई रघुबीर यादव के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। हम लोग फिल्म की शूटिंग के लिए 16 अगस्त को रघुबीर यादव के पास जाने भी वाले थे। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। फिल्म की शूटिंग से पहले ही राजू भाई को हार्ट अटैक आ गया। हमारी प्लानिंग के हिसाब से इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और देहरादून में होने वाली थी। लेकिन ऐसा हो न सका। हालांकि, राजू भाई के प्रशंसक उन्हें फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' में आखिरी बार देख पाएंगे। '
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' है। यह फिल्म मां-बाप और बच्चों के आपसी रिश्तों पर आधारित है। फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा ने बताया कि इस फिल्म में राजू श्रीवास्तव ने सरकारी बाबू का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में कुणाल खेमू के साथ-साथ कई बड़े कलाकार हैं।जानकारी के मुताबिक यह फिल्म को दिवाली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
अभीपढ़ें– Raju Srivastava: जब राजू श्रीवास्तव का मजाक पड़ गया था उनपर ही भारी, देनी पड़ी थी सफाई
58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जानकारी के लिए बात दें कि 10 अगस्त को जिम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कॉमेडी स्टार बीते 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे। हालांकि आज कॉमेडी स्टार ने अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) की खबर सुन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें