पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव। सबको अपने मस्ती भरे अंदाज से गुदगुदाने वाले कॉमेडी स्टार सबको रुला कर अलविदा कह गए।
अलविदा राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए। कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने 'अमर रहे' के नारे लगाए।
राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक
राजू श्रीवास्तव को फैंस नम आंखों से विदाई दे रही हैं। सफेद फूलों से सजी एम्बुलेंस में राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रखा गया है।
थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंच चुका है। बता दें कि राजू की अंतिम यात्रा उनके भाई के घर दशरथपुरी से शुरू हुई थी। थोड़ी ही देर में राजू को मुखाग्नि दी जाएगी
सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हंसते हंसते रुला दिया....
'आज के चार्ली चैप्लिन थे राजू'
राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने पहुंचे उनके खास दोस्त सुनील पाल ने कहा- 'वह आज के चार्ली चैप्लिन थे।'
फैंस ने दी नम आंखों से विदाई
कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव अपने अंतिम सफर पर निकल गए हैं। फैंस के साथ-साथ सितारें भी अपने कॉमेडी किंग को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं।
अपनी अंतिम यात्रा पर राजू...
राजू की पार्थिव देह को दिल्ली के द्वारका के दशरथपुर से निगमबोध शमशान ले जा रहा है। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।
सुनील पॉल पहुंचे राजू के घर
कॉमेडी स्टार के दोस्त सुनील पॉल, एहसान कुरैशी समेत इंडस्ट्री के कई कलाकार दिल्ली स्थित उनके घर घर पहुंचे हैं जहां राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रखा गया है।
अंतिम सफर पर ‘गजोधर भैया’
राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। कॉमेडियन की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई कलाकार और उनके दोस्त दिल्ली स्थित उनके भाई के घर पहुंच चुके हैं।
पत्नी शिखा श्रीवास्तव बोलीं- वह एक सच्चे योद्धा थे
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा कि, 'मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।'
जानकारी के लिए बात दें कि 10 अगस्त को जिम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कॉमेडी स्टार बीते 42 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे। कॉमेडी किंग 42 दिन के बाद जिंदगी की जंग हार गए। राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) की खबर सुन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें