---विज्ञापन---

राजू श्रीवास्तव को कभी नहीं देखा ‘वैसा’, जैसे उस दिन देखा…विंदू दारा सिंह ने कॉमेडी किंग का खोला था ये राज

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। टेलीविजन पर एक लंबा सफर तय करने वाले राजू कॉमेडी के किंग कहे जाते थे। राजू टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा थे। हाल ही में, उनके साथ शो में पार्टीसिपेट करने वाले विंदू दारा सिंह ने राजू के साथ […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 21, 2022 11:44
Share :

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। टेलीविजन पर एक लंबा सफर तय करने वाले राजू कॉमेडी के किंग कहे जाते थे। राजू टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा थे। हाल ही में, उनके साथ शो में पार्टीसिपेट करने वाले विंदू दारा सिंह ने राजू के साथ बिताए समय को याद किया। साथ ही शो से जुड़े कई राज भी खोले और कहा कि राजू को कभी वैसा नहीं देखा जैसा उस दिन देखा। ऐसा क्यों कहा, इसके लिए आगे पढ़ें…

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘वह एक खुश आत्मा हैं और उनकी वजह से मेरा बिग बॉस का सफर काफी आसान हो गया। वह मुझे पूरे दिन हंसाते थे, वास्तव में, हम सभी को।’ बता दें कि इस शो को विंदू ने जीत लिया था, जबकि राजू शीर्ष 8 में पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

लड़ते-झगड़ते थे, लेकिन राजू ने तब भी हंसाया

विंदू ने याद किया कि बिग बॉस के घर का माहौल ऐसा था कि लोग एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहते थे लेकिन उस तनाव के बीच भी राजू ने हमेशा सभी को हंसाया। विंदू ने याद किया कि शो में राजू का कमाल आर खान के साथ बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था, लेकिन कंटेंट सही नहीं होने के कारण उसे टेलीकास्ट नहीं किया गया था।

तब से पहले कभी राजू को ‘ऐसा’ नहीं देखा

विंदू ने कहा, ‘मुझे अभी भी कमाल राशिद खान के साथ उनकी लड़ाई याद है। और उस समय मैं राजू को गुस्से में देखकर चौंक गया था। उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने वाकई केआरके को उसकी जगह दिखा दी। लेकिन इसका प्रसारण नहीं किया क्योंकि इसमें बहुत सारी गलत चीजें थी।’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं तो आपको लगता है कि कॉमेडी का मजा ही कुछ और है। लेकिन जब वह गुस्से में थे, तो उन्होंने केआरके को सचमुच हिलाकर रख दिया।’ विंदू दारा सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा ही राजू को कॉमेडी करते हुए देखा था, लेकिन पहली बार मैंने उसे काफी गुस्से में देखा था।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Sep 21, 2022 11:44 AM
संबंधित खबरें