Rajinikanth upcoming movie Coolie Inside story: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म "कूली" से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म के सभी लीड किरदारों की उम्र 50 साल से ज्यादा है। ऐसे में किसी एक्शन फिल्म में 50 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को एक्शन करते देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है।
फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र राव, आमिर खान और श्रुति हासन नजर आएंगे। फिल्म तमिल के अलावा तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज़ होगी।
---विज्ञापन---
रजनीकांत की फिर परदे पर वापसी
Vettaiyan और Jailer के बाद रजनीकांत अब अपनी अपकमिंग फिल्म कूली में देवा के किरदार में दिखेंगे। इस किरदार के लिए वह ग्रे हेयरस्टाइल और दाढ़ी में दिखाई देंगे। 74 साल की उम्र में भी उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस दमदार है। इससे पहले वो 2019 में आई फिल्म पेट्टा, 2020 में आई दरबार और 2021 में आई अन्नात्थे में नज़र आए । दर्शको ने फिल्म को काफी सराहा और तीनो ही फिल्में हिट साबित हुई। अब फिल्म कुली में भी उनका एक्शन और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी।
---विज्ञापन---
कुबेरा के बाद कूली में दिखेंगे नागार्जुन
नागार्जुन इस फिल्म में साइमन का रोल निभाते दिखेंगे, जो कहानी में एक अहम किरदार होगा। उनकी एंट्री से फिल्म में रोमांच और बढ़ जाएगा। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले नागार्जुन ने 2025 में आई फिल्म कुबेरा, 2024 में आई फिल्म ना सामी रंगा, और 2022 में आई फिल्म द घोस्ट में भी जबरदस्त एक्टिंग कर ऑडियंस को इम्प्रेस किया था।
30 साल बाद रजनीकांत के साथ दिखेंगे आमिर खान
फिल्म में आमिर खान भी नजर आने वाले हैं। इस अपडेट के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। रजनीकांत और आमिर खान 30 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ने 1995 में आई फिल्म आतंक ही आतंक में साथ काम किया था। खबरों के मुताबिक आमिर इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रजनीकांत के साथ एक्शन करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Coolie के पहले गाने ने आते ही किया धमाका, Rajnikanth की फिल्म में इस बॉलीवुड स्टार का कैमियो
बॉलीवुड के कटप्पा सत्यराज भी कूली में दिखेंगे
बॉलीवुड में बाहुबली के दोनों सीजन में कटप्पा के नाम से मशहूर 70 साल के सत्यराज भी "कूली" में एक अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म में वे 38 साल बाद रजनीकांत के साथ फिर से नजर आएंगे। दोनों आखिरी बार 1986 में आई फिल्म मिस्टर भारत में साथ दिखाई दिए थे। बाहुबली की रिलीज से कुछ साल पहले शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस में भी उन्होंने अहम रोल निभाया था। कटप्पा से पहले सत्यराज तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पैपराजी के किस सवाल पर भड़क गए सुपरस्टार रजनीकांत? गुस्से का वीडियो हुआ वायरल
सालार के बाद श्रुति हासन भी कूली में आएगी नजर
श्रुति हासन फिल्म में सत्यराज की बेटी प्रीति का किरदार निभाती नजर आएंगी। उनकी मौजूदगी फिल्म की कहानी में एक इमोशनल और रोमांटिक एंगल जोड़ सकती है। श्रुति इससे पहले 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म द आई डायना , हाय नन्ना, सालार: पार्ट 1 का हिस्सा रह चुकीं है। फिल्म सालार में उनके किरदार आदया को लोगों ने काफी पसंद किया था।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या से तलाक ले चुका है ये सुपरस्टार, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप, रजनीकांत संग कैसा है रिश्ता?