कम हुईं Raj Kundra की मुश्किलें, Pornography मामले में ED को नहीं मिला कोई सीधा संबंध
Image Credit: Google
Raj Kundra Pornography Case: बॉलीवुड गलियारों से अब एक बड़ी खबर सामने आई है। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति बिजनेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े केस में एक बड़ा अपडेट आया है। पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा को अब बड़ी राहत मिल गई है। ED ने मई साल 2022 में एक कथित पोर्नोग्राफी रैकेट में मुंबई पुलिस द्वारा राज कुंद्रा का नाम लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। इसके बाद एक्टर का नाम इस केस में ऐसा फंसा जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा। लेकिन अब खबर आई है कि राज कुंद्रा और पोर्नोग्राफी रैकेट के बीच ED को कोई सीधा संबंध नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: Bobby Deol से पहले इन स्टार्स के डूबते करियर को मिला एक फिल्म का सहारा, फिर पलट गई बाजी
ED को नहीं मिला कोई सीधा संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ED यूके बेस्ड कंपनी केनरिन के विभिन्न बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े मनी ट्रेल पर फोकस कर रही है जो मनी लॉन्ड्रिंग से कनेक्टेड कई शेल कंपनियों से जुड़ी है। दरअसल, जांच के दौरान पता लगा है कि केनरिन के मालिक हॉटशॉट ऐप के ऑफिशियल प्रमोटर और राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी हैं। यह फर्म कथित तौर पर इंडिया बेस्ड शेल कंपनियों के साथ कई ट्रांजेक्शनस में शामिल है। बता दें, जनवरी साल 2019 में आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ सौरभ कुशवाह ने ओटीटी प्लेटफार्मों की पॉपुलैरिटी और बिज़नेस स्कोप को देखते हुए राज कुंद्रा से कंपनी में इन्वेस्ट करने का प्रोप्सल दिया था। जिसके बाद राज कुंद्रा ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया।
चल रही जांच
राज कुंद्रा 5 फरवरी साल 2019 से 12 दिसंबर तक AMPL से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने HotShot ऐप बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में यही ऐप केनरिन को 25,000 डॉलर में बेच दी गई। हालांकि, 'हॉटशॉट ऐप' की मेन्टनन्स के लिए राज कुंद्रा की कंपनी 'विहान' ने केनरिन के साथ कोलैबोरेट किया। वे यह वेरीफाई करने के लिए बैंक ट्रांजेक्शनस देख रहे हैं कि कैसे, कब और किन एकाउंट्स से मेंटेनेंस के लिए विहान और बाकी कंपनी के एकाउंट्स में पर्याप्त मात्रा में पैसा मूव किया गया।
ED कर रही ट्रांजेक्शनस का ऑडिट
अब कहा जा रहा है कि ED राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े बैंक एकाउंट्स में सभी ट्रांजेक्शनस का ऑडिट कर रही है। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि हॉटशॉट ऐप पर अपलोड किया गया एडल्ट कंटेंट सीधे तौर पर राज कुंद्रा से जुड़ा भी है या नहीं। कुछ दिन पहले राज कुंद्रा ने सीबीआई को लेटर लिखा था और इस केस की जल्द जांच की मांग की थी। उनका कहना है कि इस केस में उन्हें फंसाया जा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.