TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

इस फिल्म के रिलीज से पहले राज कपूर ने छोड़ दिया था नॉन-वेज और शराब, आस्था ने बदल दिया उनका पूरा जीवन

Raj Kapoor Spiritual Journey: राज कपूर सिनेमा जगत के बड़े नामों में से एक हैं. उनकी इस फिल्म के दौरान एक्टर इतने ज्यादा अंधविश्वास में पड़ गए थे कि उन्होंने फिल्म के रिलीज से पहले ही नॉन वेज और शराब पीना छोड़ दिया था.

Raj Kapoor Unheard Stories

Raj Kapoor Unheard Stories: फिल्म जगत के 'शोमैन' कहे जाने वाले राज कपूर अपनी फिल्मों को लेकर बहुत जुझारू और सीरियस रहते थे. एक्टिंग के साथ साथ निर्देशन में भी उनका विशेष रुझान था. इस फिल्म के दौरान उनकी जिंदगी में ऐसा दौर आया जब उनका सामना आस्था और विश्वास के साथ हुआ और उन्होंने नॉनवेज खाना और शराब पीना तक छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT क्या अब कभी नहीं आएगा? चौथे सीजन से पहले मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम

---विज्ञापन---

कौन सी थी फिल्म?

सिनेमा के इतिहास में सत्यम शिवम सुंदरम, उस जमाने की बोल्ड फिल्मों में से एक मानी जाती थी. 1978 में रिलीज हुई इस फिल्म के हीरो राज कुमार के भाई शशि कपूर और हीरोइन जीनत अमान थी. उन दिनों राज कपूर अपनी फिल्म को लेकर काफी बेचैन रहते थे. हालांकि राज स्वभाव से ही धार्मिक थे, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने मांस-मदिरा तक का सेवन छोड़ दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 30 एपिसोड्स वाली थ्रिलर सीरीज, जिसके सामने Strangers Things भी पड़ी फीकी! अनजान जगह पर टकराए अनजाने

ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म

सत्यम शिवम सुंदरम बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने लोगों का काफी प्यार बटोरा. इसके गाने और कुछ बोल्ड सीन्स लोगों के दिलों दिमाग पर छप गए. आज भी इस फिल्म को उतने ही चाव से देखा जाता है.

गाने और कहानी ने मचाया धमाल

फिल्म में सूरत नहीं बल्कि सीरत से प्यार करने की कहानी को लोगों ने देखा और फैन हो गए. यह फिल्म राज कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक बनी. इसमें मौजूद गानों ने भी लोगों का दिल जीत लिया. राज कपूर ने राम तेरी गंगा मैली, बॉबी, मेरा नाम जोकर जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं, जो कि हिंदी सिनेमा की जान हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो सितारे, जो पहली फिल्म से रातोंरात आए लाइमलाइट में, फिर कहां हुए गायब?


Topics:

---विज्ञापन---