TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Smita Patil की मौत के बाद Rekha के प्यार में पड़ गए थे Raj Babbar, 3 बच्चों के पिता के रहे कई अफेयर !

Raj Babbar-Rekha Relationship: शादीशुदा राज बब्बर का दिल कई हिरोइनों पर आया, पहले स्मिता पाटिल संग रिश्ते में बंधे और उनकी मौत के बाद रेखा संग दिल लगा बैठे। जानते हैं राज बब्बर और रेखा के इश्क की अधूरी दास्तां।  

Raj Babbar-Rekha Relationship
Raj Babbar-Rekha Relationship: अभिनेता से राजनेता बने बने राज बब्बर (Raj Babbar) ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने के बाद भी चर्चाओं में रहते हैं। बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की हाल ही में शादी हुई है, जिस वजह से एक्टर लाइमलाइट में गए हैं। दरअसल उनके बेटे ने शादी में अपने पिता को ही नहीं बुलाया, जिस वजह से पिता-बेटे के रिश्ते पर सवाल खड़ा हो गया है। बात राज बब्बर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शादीशुदा एक्टर को कई बार प्यार हुआ। उनकी पहली बीवी नादिरा थीं, जिन्हें तलाक दिए बिना राज बब्बर स्मिता पाटिल (Smita Patil) संग रहने लगे और उनका बेटा हुआ प्रतीक बब्बर। हालांकि स्मिता की छोटी उम्र में ही मौत हो गई थी। इसके बाद उनका दिल आया रेखा (Rekha) पर जिनके प्यार के किस्से गॉसिप के गलियारों में खूब सुनाई दिए।

स्मिता की मौत के बाद रेखा पर आया दिल

राज बब्बर को कई बार प्यार हुआ, नादिरा संग रिश्ते में होते हुए भी उन्हें स्मिता पाटिल से प्यार हो गया और उनके लिए राज ने अपनी फैमिली छोड़ दी। लेकिन डिलीवरी के टाइम पर कुछ कॉम्प्लीकेशन होने की वजह से स्मिता की मौत हो गई। राज स्मिता की मौत से टूट गए और दूसरी तरफ रेखा की जिंदगी में भी अकेलापन था। दोनों एक दूसरे के करीब आए और उन दोनों के इश्क के किस्से गॉसिप के गलियारों में फैल गए। यह भी पढ़ें: Seema Haider का धर्म बदलने पर बड़ा खुलासा, महाकुंभ न जाने का अफसोस क्यों?

रेखा में ढूंढा सहारा

स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर की जिंदगी में अकेलापन छा गया। उसी समय उनकी लाइफ में रेखा की एंट्री हुई और राज फिर से अपने आपको प्यार में पड़ने से रोक नहीं पाए। राज ने रेखा में अपना सहारा ढूंढा, तो रेखा भी अमिताभ बच्चन से ब्रेकअप के बाद इस रिश्ते में आगे बढ़ गईं। हालांकि उनका ये इश्क परवान न चढ़ा।

रेखा को धोखा दे नादिरा के पास लौटे राज

राज बब्बर रेखा के प्यार में पड़ गए और दोनों को अक्सर साथ में देखा जाने लगा। साथ में कई सारी फिल्में की जिस वजह से वो सुर्खियों में छा गए। हालांकि कभी भी रेखा ने अपने इस रिश्ते पर हामी नहीं भरी। वहीं राज बब्बर ने अपने प्यार को बयां किया और कई मौकों पर ये भी बताया कि दोनों साथ में हैं। कथित तौर पर राज को रेखा के किसी फैन से धमकी मिली जिसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया की वो अपने टूटे परिवार को फिर से जुड़ेंगे और नादिरा के पास वापस जाएंगे। यह भी पढ़ें:  Mahakumbh वायरल गर्ल Monalisa का लेटस्ट वीडियो, एक्ट्रेस बनने से पहले ये काम जरूरी


Topics:

---विज्ञापन---