अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 30 दिन हो गए हैं। इसी के साथ जो लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। अजय की फिल्म की ओटीटी रिलीज पर बड़ा अपडेट आ गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म 'रेड 2' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी?
कब और कहां स्ट्रीम होगी 'रेड 2'?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की ओटीटी रिलीज की अगर बात करें तो zoomtventertainment और Sakshi Post के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। कुछ लोगों ने अभी भी इस फिल्म को नहीं देखा है और बेसब्री से इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों को अभी फिल्म का थोड़ा और इंतजार करना होगा।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल?
वहीं, अगर 'रेड 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक टिकट खिड़की पर अच्छी खासी कमाई कर डाली है। फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो गए हैं और टिकट खिड़की पर अभी भी इसकी पकड़ है। हालांकि, फिल्म में कलेक्शन में गिरावट जरूर देखने को मिली है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकती है और ओटीटी पर आने के बाद फिल्म कैसा परफॉर्म करती है?