---विज्ञापन---

Disha Parmar और Rahul Vaidya की प्रिंसेस के नाम से उठा पर्दा, दो महीने बाद हुई नामकरण सेरेमनी

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अब अपनी बेटी के जन्म के दो महीने बाद उसका नाम फैंस के सामने रिवील कर दिया है। चलिए जानते है इस कपल ने बेबी वैद्य को क्या नाम दिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 15, 2023 12:26
Share :
Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name
Image Credit: Instagram

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name: पॉपुलर कपल दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। हाल ही में पेरेंट्स बने ये कपल इन दिनों अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ क्यूट तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। लेकिन अब इन्होंने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में प्रेग्नेंट हुईं Ankita Lokhande! रिंकू धवन ने दिया गुड न्यूज का इशारा

---विज्ञापन---
Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name

Image Credit: Instagram

बेटी का नाम हुआ रिवील

दरअसल, अब राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी का नाम रिवील हो गया है। जन्म के दो महीने बाद अब कपल की बेटी की नामकरण सेरेमनी हुई। जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस दौरान इस बच्ची की फोटोज तो दिखीं लेकिन चेहरा कहीं भी नजर नहीं आया। वहीं, बात अगर बेबी के नाम की करें तो अब राहुल और दिशा ने अपनी बेटी का काम ‘नव्या वैद्य’ (Navya) रखा है। बेहद करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच कपल ने इस फंक्शन में अपनी बच्ची का नाम रखने की रस्म पूरी की।

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name

Image Credit: Instagram

सज-धजकर आया कपल

फोटोज पर एक नजर डाले तो आप देखेंगे दिशा ने पिंक और ऑरेंज रंग की साड़ी पहनी हुई है। जबकि राहुल शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं। उनकी लाड़ली ने इस दौरान बेहद प्यारी पिंक फ्रॉक पहनी हुई है और हेडबैंड के साथ लुक कम्पलीट किया है। नव्या के नामकरण की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सभी फैंस अब इस बच्ची पर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स अब बधाई देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

फैंस चेहरा देखने के लिए बेताब

फिलहाल अब तो सबको बस नव्या का फेस रिवील होने का ही इंतजार है। अब लोगों को उम्मीद है जैसे इस कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है वैसे ही वक्त आने पर ये नव्या का चेहरा सोशल मीडिया पर ज़रूर दिखाएंगे। और तब ये पता चल जाएगा कि नव्या किस पर गई है अपनी मम्मी दिशा पर या पापा राहुल पर। अब बस फैंस को उसी दिन का इंतजार है। बता दें, 20 सितंबर को दिशा ने अपनी बेटी को जन्म दिया था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 15, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें