---विज्ञापन---

Rahul Vaidya-Disha Parmar ने बेटी का चेहरा किया रिवील, आखिर किसकी तरह दिखती है Navya?

Rahul Vaidya Disha Parmar Daughter Face Revealed: राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी का चेहरा पहली बार सामने आया है। अब ये कपल अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट दिखा तो नव्या का फेस भी रिवील हो गया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 13:04
Share :
Rahul Vaidya Disha Parmar Daughter Face Revealed
राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी का चेहरे से उठा पर्दा

Rahul Vaidya Disha Parmar Daughter Face Revealed: पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। जिस दिन का फैंस कई महीनों से इंतजार कर रहे थे आज वो दिन आखिरकार आ ही गया। आज इस कपल ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। साथ ही सभी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी ला दी है। दरअसल, जबसे दिशा परमार ने बेटी को जन्म दिया है सभी लोग उनकी बेटी का चेहरा देखने के लिए तरस रहे थे। काफी समय से फैंस इस कपल से गुज़ारिश कर रहे हैं कि वो अपनी नहीं नव्या का फेस रिवील कर दें। कई महीनों बाद ही सही लेकिन अब इन दोनों ने अपने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan तुलसी और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर ट्रोल, फैंस ने तस्वीरों में ढूंढ ली ये गलती

---विज्ञापन---

बेटी संग वेकेशन पर निकले राहुल वैद्य और दिशा परमार

बता दें, कुछ दिन पहले अपनी एक पब्लिक अपीयरेंस में इस कपल ने पैपराजी से वादा किया था कि वो जल्द ही अपनी बेटी को सबके सामने लेकर आने वाले हैं। इस दौरान दिशा परमार ने साफ कहा था कि वो भी सोच रही हैं कि राहा कपूर (Raha Kapoor) की तरह अब उनकी बेटी का भी फेस रिवील होने का वक्त आ गया है। ऐसे में दिशा परमार ने मीडिया से वादा किया था कि वो जल्द ही घुमते-फिरते अपनी बेटी को लेकर आएंगी और उसका चेहरा पूरी दुनिया को दिखा देंगी। अब एक्ट्रेस ने अपना ये वादा निभा दिया है और वो अब अपने पति और बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। इस बार उन्होंने नव्या वैद्य (Navya Vaidya) का चेहरा बिना छिपाए उसका पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया है।

---विज्ञापन---

पहली बार दिखा नव्या वैद्य का चेहरा

इस वीडियो में नव्या वैद्य बेबी सूट में बेहद क्यूट लग रही हैं। अपनी मम्मी की गोद में नव्या बेहद क्यूट लग रही हैं। नव्या के सिर पर पिंक बैंड बेहद जच रहा है। इस वीडियो में नव्या को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो एक बेहद शांत बेबी है। वो बिल्कुल भी रोते हुए या फिर अपने मम्मी-पापा को परेशान करते हुए दिखाई नहीं दे रही। इस वीडियो में नव्या वैद्य की इयर पियर्सिंग भी दिखाई दे रही है। अब नव्या का ये पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पहली ही मुलाकात में राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी सोशल मीडिया पर छा गई है। अब सभी इस वीडियो को देखकर नव्या पर प्यार लुटा रहे हैं और उनका चेहरा देख खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

किस पर गई है नव्या वैद्य?

साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ये भी कयास लगा रहे हैं कि अपनी मम्मी यानी दिशा परमार पर गई है या फिर अपने पापा यानी सिंगर राहुल वैद्य पर। अब सभी यूजर्स के बीच इस सवाल को लेकर जंग छिड़ चुकी है कि आखिर इस बच्ची का चेहरा किसकी तरह दिखता है। ज्यादातर लोगों का दावा है कि नव्या वैद्य अपने पापा की कार्बन कॉपी लगती है। वहीं, पैपराजी का कहना कि ये बे बिल्कुल अपनी मां पर गई है जिसे सुनकर खुद दिशा परमार चौंक गईं क्योंकि आज तक उन्हें ये बात किसी ने भी नहीं कही है। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 12, 2024 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें