Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

एक साल की हुई Ranbir-Alia की शहजादी, दादी-नानी ने Raha Kapoor पर यूं लुटाया प्यार

Raha Kapoor Birthday: आज यानी 6 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का पहला बर्थडे है।

Ranbir Alia
Raha Kapoor Birthday: आज यानी 6 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का पहला बर्थडे है। राहा कपूर आज एक साल की हो गई है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक राहा कपूर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच अब राहा के बर्थडे पर उनकी दादी और नानी दोनों ने ही जमकर प्यार लुटाया है। राहा की दादी और नानी दोनों ने ही अपनी प्यारी गुडिया के लिए खास पोस्ट शेयर किया है, जो अब जमकर वारयल हो रहा है। यह भी पढ़ें- एक, दो या तीन नहीं…. 13 स्टार्स रिजेक्ट कर चुके थे Amitabh Bachchan की यह फिल्म, फ्लॉप होकर भी रही थी सुपरहिट [caption id="attachment_426793" align="alignnone" ] Raha Kapoor Birthday[/caption]

नीतू कपूर ने शेयर किया पोस्ट

राहा कपूर के पहले जन्मदिन पर उनकी दादी नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया और खास कैप्शन लिखा। राहा की दादी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि और इस तरह आज वो एक साल की हो गई है। मेरी अनमोल गुड़िया राहा को पहला जन्मदिन मुबारक हो। हम तुम्हें चांद तक प्यार करते हैं। इस प्यारे कैप्शन के साथ राहा की दादी ने दिल के गुब्बारे के स्टिकर भी शेयर किए हैं। [caption id="attachment_426794" align="alignnone" ] Raha Kapoor Birthday[/caption]

सोनी राजदान ने भी लिखा खास कैप्शन

वहीं, राहा कपूर की नानी सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है कि वो हमारी दुनिया में आई। विश्वास नहीं हो रहा कि पूरा एक साल हो गया! जन्मदिन मुबारक हो प्यारी राहा। आपको जन्मदिन मुबारक हो' इसके साथ ही उन्होंने पिंक दिल वाले इमोजी भी शेयर किए।

फैंस को राहा की पहली झलक का इंतजार

बता दें कि आलिया-रणबीर ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। इसलिए फैंस को बेसब्री से राहा का फेस देखने का इंतजार है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि कपल अपनी बेटी के पहले बर्थडे पर उसका फेस दिखाएंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर सभी राहा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---