Anant-Radhika Wedding: जिस पल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था अब वो आ गया है। जी हां, अनंत और राधिका की शादी हो गई है और कपल के फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अपनी शादी में अनंत जहां किसी राजा से कम नहीं लग रहे थे, तो वहीं राधिका भी बला की खूबसूरत लग रही थीं।
राधिका के गहनों ने खींचा ध्यान
अपनी शादी के खास मौके पर राधिका ने अपनी हर एक चीज से लोगों का ध्यान खींचा। ना सिर्फ अनंत की दुल्हन का लिबास बल्कि उनके गहने भी बेहद कमाल के थे। हालांकि शादी के लिए राधिका ने जो ज्वैलरी पहनी थी वो बेहद खास थी। आइए आपको बताते हैं क्यों?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
राधिका का वेडिंग लुक
गौरतलब है कि अनंत-राधिका की शादी पर हर किसी की नजरें थी, तो जाहिर है कि इस शादी में हर कुछ खास होना ही था। राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के लिए अपनी बहन अंजलि मर्चेंट के शादी के गहनों को पहना है। राधिका की शादी का लिबास भी बेहद यूनिक और खूबसूरत है। जैसे ही सोशल मीडिया पर राधिका का ये लुक सामने आया, तो यूजर्स ने इस पर कमेंट्स की बारिश कर दी। एक यूजर ने इस पर लिखा कि राधिका बहुत सुंदर लग रही है। दूसरे यूजर ने लिखा कि राधिका का लुक बहुत खास है। तीसरे यूजर ने लिखा कि राधिका एक परी की तरह लग रही है।
View this post on Instagram
अनंत की दुल्हन का विदाई लुक
ना सिर्फ शादी बल्कि राधिका की विदाई का लुक भी सुर्खियों में है। जी हां, अपनी विदाई के लिए राधिका ने सुर्ख लाल और गोल्डन कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वो किसी रानी से कम नहीं लग रही है। राधिका का विदाई लुक भी लोगों का खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने इस पर लिखा कि बहुत सुंदर। दूसरे यूजर ने लिखा कि राधिका एकदम रानी जैसी लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत कमाल लग रही है। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स अब राधिका के लुक पर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आज होगा रिस्पेशन
गौरतलब है कि अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को हो गई है। हालांकि अभी शादी का रिस्पेशन बाकी है। शादी के अब अंबानी का रिस्पेशन भी सुर्खियों में हैं। जाहिर-सी बात है कि इस इवेंट में भी कई वीवीआईपी शामिल होंगे। हालांकि आज के इवेंट में कौन-कौन शामिल होने वाला है, वो तो वक्त ही बताएगा, लेकिन पैप्स के कैमरे की नजर हर छोटी चीज पर है।
यह भी पढ़ें- Dhruv Rathee के खिलाफ FIR दर्ज, ओम बिरला की बेटी से जुड़ा है मामला