---विज्ञापन---

Pushpa 3 में नहीं होंगे Fahadh Faasil! आखिर क्यों एक्टर ने फिल्म के तीसरे पार्ट से किया किनारा?

Pushpa 3, Fahadh Faasil: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले फहाद फासिल फिल्म के तीसरे पार्ट में होंगे या नहीं इसको लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। वहीं, अब इस पर अपडेट आ गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म के तीसरे पार्ट में फहाद होंगे या नहीं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 9, 2024 16:18
Share :
Pushpa 3, Fahadh Faasil
Pushpa 3, Fahadh Faasil

Pushpa 3, Fahadh Faasil: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर आते ही गदर काटना शुरू किया और जमकर नोट छापने शुरू किए। फिल्म ने बेहद आसानी से अपना बजट निकाल लिया है और अब मेकर्स को माला-माल होने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि अब सवाल ये है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में भंवर सिंह शेखावत यानी एक्टर फहाद फासिल होंगे या नहीं?

फहाद फासिल पर बड़ा अपडेट

गौरतलब है कि जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उनके लिए तो ये सस्पेंस ही है कि क्या फिल्म के तीसरे पार्ट में फहाद फासिल नजर आएंगे या नहीं। इस बीच अब फहाद फासिल को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। मिली जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स शुरू से ही फहाद के किरदार को फिल्म के तीसरे पार्ट में लाने की प्लानिंग कर रहे थे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

भंवर सिंह शेखावत का पत्ता साफ?

इस बीच अब ये सुनने में आया है कि अभिनेता और सुकुमार के बीच ‘पुष्पा 2’ में उनके फॉर्मर कैरेक्टर को जिस तरह से दिखाया गया है, उसकी वजह से कई मतभेद हुए। जानकारी की मानें तो इन्हीं मतभेदों की वजह से ही निर्देशक ने फिल्म के बीच में ही एसपी भंवर सिंह शेखावत के किरदार को खत्म करने का फैसला किया।

अभी नहीं हुआ कंफर्म

इतना ही नहीं बल्कि एक विश्वसनीय सूत्र से ये भी पता लगा है कि फहाद अपने किरदार से जुड़े कई सीन्स को लेकर अभी भी सहमत नहीं है और इसकी वजह से सुकुमार को निराशा हुई है, जितनी जानकारी मिली है उसके हिसाब से तो यही लग रहा है कि अब फिल्म के तीसरे पार्ट में फहाद फासिल नहीं होंगे। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, तो किसी भी तरह से इसे कंफर्म नहीं किया जा सकता।

फहाद की लोगों ने की तारीफ

जब तक मेकर्स या फिर खुद एक्टर इस पर कोई रिएक्ट नहीं करते तो इसकी पुष्टि नहीं हो पाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि मेकर्स या एक्टर की ओर से कब इस पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन आता है। हालांकि अगर ‘पुष्पा 2’ में फहाद के किरदार की बात करें तो उन्होंने बेहद कमाल का काम किया है और लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद भी आई है।

यह भी पढ़ें- Animal Park पर Ranbir Kapoor का बड़ा अपडेट, Animal 3 को लेकर क्या बोले एक्टर?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 09, 2024 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें