---विज्ञापन---

Allu Arjun के खिलाफ केस से लेकर डायरेक्टर से कथित झगड़ा, Pushpa 2 को लेकर हुए ये 5 विवाद!

Pushpa 2 Controversies: फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े 5 विवाद जो काफी सुर्खियों में रहे।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 5, 2024 06:52
Share :
Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2 Controversies: इस साल की मच अवेटिड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन रिलीज से पहले फिल्म कई विवादों में घिरी रही। फिल्म के 3D वर्जन को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया, साथ ही अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्देशक सुकुमार के बीच कथित मतभेदों की खबरें भी वायरल हुई। चलिए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े 5 विवाद जिन्होंने खूब सुर्खियों बटोरीं।

3D वर्जन रिलीज हुआ रद्द

फिल्म के निर्माता पहले इसे 2D और 3D दोनों वर्शन में रिलीज करने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि फिल्म का 3D वर्जन रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से फैंस में निराशा है क्योंकि पहले से ही फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं।

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस

इसी बीच एक और विवाद ने सुर्खियां बटोरीं। अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। ये मामला उस समय सामने आया जब अभिनेता ने अपने फैंस को ‘आर्मी’ कहकर संबोधित किया था। एक व्यक्ति श्रीनिवास गौड़ ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

---विज्ञापन---

फिल्म के संगीतकार का झगड़ा

इसके अलावा फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद भी विवादों में घिर गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार देवी श्री प्रसाद और फिल्म के निर्माता नवीनी येर्नी, मोहन चेरुकुरी और रवि शंकर के बीच ठन गई है। एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान उन्होंने इस विवाद पर खुलकर बात की और कहा कि निर्माता ये आरोप लगा रहे थे कि वह समय पर बैकग्राउंड स्कोर पूरा नहीं कर पाए, जिसके कारण उनके स्थान पर दूसरे संगीतकारों को विचार किया गया था।

अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर के बीच कथित झगड़ा

इन सभी के विवादों के बीच अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर के बीच कथित झगड़े की भी बात सामने आई थी।फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन, इस बार अपने आइकॉनिक रोल पुष्पा राज के रूप में वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनुप्रिया भारद्वाज जैसे सितारे भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी और एक्शन का समामेलन फैंस को बहुत आकर्षित कर रहा है, लेकिन इन विवादों ने फिल्म की यात्रा को मुश्किल बना दिया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, ओपनिंग डे पर कैसा रहेगा कलेक्शन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 05, 2024 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें