---विज्ञापन---

पंजाबी सिंगर Gippy Grewal के बंगले पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दावा

Gippy Grewal: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग हुई है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 25, 2023 23:11
Share :
Gippy Grewal
Gippy Grewal

Gippy Grewal: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग हुई है।

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग का दावा किया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस फायरिंग का दावा किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Oscar के लिए गई Vikrant Massey की फिल्म, 12th Fail के Shubhman Gill भी हो गए थे फैन

LAWRENCE BISHNOI

LAWRENCE BISHNOI

गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगले पर फायरिंग

बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित बंगले पर फायरिंग की गई है। हालांकि इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, अभी तक इस पर पंजाबी सिंगर की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया गया, जिसमें सलमान खान और सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र है।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

लॉरेंस गैंग की तरफ से फेसबुक पोस्ट

बता दें कि लॉरेंस गैंग की तरफ से फेसबुक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा गया कि हां जी सत श्री अकाल राम राम सबनू, आज वैंकुवर के व्हाइट रोक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता फिरता है, अपने उस भाई को बोल तुझे बचाए, तुझे जो वहम है कि दाउद तेरी मदद करेगा, लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता हमसे।

मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता- लॉरेंस गैंग का पोस्ट

इतना ही नहीं इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि सिद्धू मूसेवाला के मरने पर तूने बहुत ओवरएक्टिंग की, तुझे पता था कि इसके कितने क्रिमिनल बंदों से संपर्क थे, जब तक विक्की मिद्दूखेड़ा जिंदा था, तू आगे पीछे लगा फिरता था, लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे, तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं, ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी है, तैयार रह। किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता, जहां आने होती है, आ जाती है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 25, 2023 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें