TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss में बहन को रोता देख खुद को रोक नहीं पाईं Priyanka Chopra, Mannara Chopra को लेकर कही ये बात

Priyanka Chopra Supports Mannara Chopra: प्रियंका चोपड़ा में अपनी बहन मनारा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है और अपना सपोर्ट दिखाया है। मनारा बिग बॉस में हाल ही में रट हुए नज़र आई थीं।

Image Credit: Google
Priyanka Chopra Supports Mannara Chopra: बिग बॉस (Bigg Boss 17) का क्रेज फैंस से सिर पर चढ़ा हुआ है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स ऑडियंस का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा हैं। ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) जो अपने भोली बातों और रियल पर्सनालिटी दिखाकर सभी को अपना दीवाना बना रही हैं। ये तो सभी जानते हैं कि मनारा -प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की कजिन हैं। लेकिन हाल ही में एपिसोड देखने के बाद ऐसा लगा कि मनारा की फैमिली में कुछ प्रॉब्लम है और वो इस टॉपिक पर बात नहीं करना चाहतीं। इसी बीच देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी छोटी बहन को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: शाह हाउस में होगी देविका की एंट्री, बापूजी की जान बचा पाएगा वनराज?

प्रियंका ने किया बहन का सपोर्ट

एक तरफ मनारा अपने परिवार की बातें करने से बचते हुए नज़र आ रही हैं। वो प्रियंका और परिणीति का जिक्र किए बिना अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बहन का खुलकर सपोर्ट किया है। अब पीसी ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर मनारा की हिम्मत बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'थ्रोबाक टू लिटिल मनारा। गुड लक लिटिल वन।' अब प्रियंका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। [caption id="attachment_397380" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

तस्वीर से जीता फैंस का दिल

तस्वीर की बात करें तो इसमें दोनों बहनों का प्यार साफ़ दिखाई दे रहा है। ये उस दौरान की तस्वीर है जब प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम किया था। यानी ये साल 2000 की तस्वीर है। इस फोटो में मनारा बहुत छोटी है। ये उनके बचपन की तस्वीर है जो अब तक प्रियंका ने संभालकर रखी थी। अब उन्होंने इसे शेयर करते हुए अपनी बहन को मोटिवेट करने की कोशिश की है। अब एक्ट्रेस का ये कदम फैंस का दिल जीत रहा है।

मनारा का गेम प्ले

अब इसकी मदद से मनारा की फैन फॉलोइंग में भी इज़ाफ़ा हो सकता है। प्रियंका चोपड़ा के फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स जो अब तक मनारा को नहीं जानते थे अब वो भी उन्हें सपोर्ट करेंगे। बता दें, वैसे बिग बॉस में मनारा कुछ खास करते हुए दिखाई नहीं दे रहीं। उनका कोई गेम प्लान या स्ट्रेटेजी नज़र नहीं आ रही। वो बस शो में अपनी असली पर्सनालिटी दिखते हुए फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---