Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Love Again Trailer Out: “लव अगेन” का आखिरी ट्रेलर हुआ रिलीज, ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बाद स्ट्रगल करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा

Love Again Trailer Out: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म “लव अगेन” (Love Again) का आखिरी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन के साथ रोमांस फरमाती हुई नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई […]

Love Again Trailer Out: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म "लव अगेन" (Love Again) का आखिरी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन के साथ रोमांस फरमाती हुई नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

रिलीज हुआ "लव अगेन" का लास्ट ट्रेलर

सैम ह्यूगन और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) स्टारर फिल्म "लव अगेन" (Love Again) का आज आखिरी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में मीरा रे और रॉब बर्न्स की लव स्टोरी देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। इमोशंस और रोमांस की इस फिल्म में सेलीन डायोन रॉब के "लव गुरु" के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म 5 मई को रिलीज की जाएगी। बता दें कि प्रियंका स्टारर ये फिल्म फेमस जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ की रीमेक है। इसके लेटेस्ट ट्रेलर की बात करें तो यह काफी कलरफुल नजर आ रहा है। लव, रोमांस, इमोशन्स, ड्रामा से भरे इस ट्रेलर में प्रियंका और सैम नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के शुरू होते ही प्रियंका एक खूबसूरत येलो कलर के गाउन में सीढ़ियों से नीचे उतरती हुई नजर आती हैं।

मीरा के प्यार में सैम

चलिए अब बात कर लेते हैं फिल्म की तो ‘लव अगेन’ (Love Again) में मीरा रे अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद अपनी लाइफ के साथ आगे बढ़ने के लिए स्ट्रग्ल कर रही हैं। वो अपने पुराने फोन नंबर पर मैसेज भेजती रहती है, जिसे अब सैम उर्फ ​​रॉब बर्न्स इस्तेमाल कर रहे हैं। रोब एक जर्नलिस्ट है जो मीरा के ईमानदार और हार्टब्रोकन मैसेज से अट्रैक्ट हो जाता है और फिर उन्हें कहीं ना कहीं मीरा से प्यार हो जाता है। इसी दौरान रॉब को सिंगर सेलीन डायोन के बारे में एक आर्टिकल लिखने का काम सौंपा जाता है। इसके बाद सेलीन रॉब को मीरा को खोजने में मदद करती है।रोब और मीरा एक ओपेरा नाइट में मिल जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है दोनों का क्वालिटी टाइम जो ट्रेलर में भी दिखाया जाता है। फैंस दोनों को कपल के तौर पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म का अच्छा-खासा बज बना हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---