TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

प्रियंका चाहर चौधरी बनीं महंगी ‘नागिन’! एकता कपूर से एक एपिसोड के वसूल रहीं लाखों रुपये

Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7 Fees: प्रियंका चाहर चौधरी 'नागिन 7' के लिए एकता कपूर से मोटी रकम वसूल रही हैं. वहीं हाल ही में एकता ने 'नागिन 7' की घोषणा 'बिग बॉस 19' के सेट पर की है.

Priyanka Chahar Choudhary Naagin 7 Fees: प्रियंका चाहर चौधरी टीवी की अगली 'नागिन' का रोल अदा कर रही हैं. एकता कपूर ने 'बिग बॉस 19' में 'नागिन 7' की घोषणा करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी का फेस रिवील किया. अब प्रियंका की 'नागिन' की फीस भी सामने आ गई है. प्रियंका एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये फीस ले रही हैं. 'बिग बॉस 16' में भी प्रियंका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल थीं. वहीं अब 'नागिन' फ्रैंचाइजी में आकर भी प्रियंका मोटी फीस वसूल रही हैं.

प्रियंका से पहले तेजस्वी प्रकाश भी नागिन बन चुकी हैं. तेजस्वी ने एक एपिसोड के 2 लाख रुपये लिए थे. वहीं तेजस्वी के बाद अब प्रियंका चाहर चौधरी की फीस चर्चाओं में हैं. प्रियंका ने अपनी फीस से अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, मौनी रॉय, सुरभि ज्योति और अदा खान से ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. बता दें प्रियंका चाहर चौधरी इससे पहले कलर्स के ही 'उड़ारियां' सीरियल में नजर आई थीं. इस सीरियल से प्रियंका काफी फेमस हुई थीं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---