TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

वो डायरेक्टर जिसने कॉमेडी से ऑडियंस के दिलों में बनाया घर, अब बेटी ‘सुपरहीरोइन’ बन जीत रही दिल; पहचाना कौन?

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर ने ऑडियंस के दिलों में अपनी फिल्मों से जगह बनाई है. अपनी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को हंसाने वाले इस डायरेक्टर की बेटी भी अब अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही है.

कॉमेडी फिल्मों से जीता दिल

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे पर दिख रहे सितारों की दुनिया दीवानी होती है. अपनी एक्टिंग और अपने एक्शन सीन्स को पर्दे पर दिखाकर ये सितारे सारी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं. लेकिन इन सितारों को पर्दे पर लाने वाले डायरेक्टर्स भी उतनी ही लाइमलाइट के हकदार होते हैं. ये डायरेक्टर्स ही एक आम एक्टर को लोगों के बीच सुपरस्टार बनाते हैं. आज हम एक ऐसे डायरेक्टर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने कॉमेडी को पर्दे पर बखूबी उतारा और ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई. अब उनकी बेटी भी 'सुपरहीरोइन' बनकर ऑडियंस का दिल जीत रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं जाने-माने एक्टर प्रियदर्शन की. चलिए उनके करियर के बारे में जानते हैं.

बॉलीवुड में शुरुआत

प्रियदर्शन ने अपने करियर में मलयालम, तेलुगु, तमिल और हिंदी सिनेमा में काम कर अपना नाम बनाया है. सिनेमा में कॉमेडी की दुनिया में प्रियदर्शन का बड़ा योगदान रहा है. साउथ में अपनी पहचान बनाने के बाद प्रियदर्शन ने हिंदी सिनेमा में 'मुस्कुराहट' फिल्म से कदम रखा. इस फिल्म में लीड रोल में जैकी श्रॉफ नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम आकर गिरी. पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद प्रियदर्शन साल 1997 में 'विरासत' मूवी लेकर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Arijit Singh ने किस गाने से बॉलीवुड में की एंट्री? आते ही बन गए थे आशिकों के फेवरेट; फिर जमाई धाक

---विज्ञापन---

इन फिल्मों से जीता दिल

'विरासत' फिल्म से इंडस्ट्री में प्रियदर्शन की पहचान बन गई थी. वहीं 2000 में प्रियदर्शन 'हेरा-फेरी' मूवी लेकर आए और ऑडियंस ने इसकी कॉमेडी को इतना पसंद किया कि ये सबकी फेवरेट बन गई. इसके बाद प्रियदर्शन एक के बाद एक कॉमेडी फिल्में बनाते-बनाते ऑडियंस के दिलों में भी घर बना लिया. 'हेरा-फेरी' के बाद उन्होंने 'हंगामा', 'हलचल', गरम मसाला', 'भागम भाग', 'चुप चुप के', 'ढोल', 'दे दना दन' और 'भूल भूलैया' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई. आज प्रियदर्शन की फिल्में एवरग्रीन फिल्मों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: देश के नाम हुआ Arijit Singh का आखिरी गाना? रिटायरमेंट लेने से कुछ दिन पहले ही हुआ रिलीज

बेटी ने भी बनाई पहचान

प्रियदर्शन ने खुद तो फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया ही, अब उनकी बेटी कल्याणी प्रियदर्शन भी ऑडियंस के दिलों में राज कर रही हैं. पिछले साल 2025 में कल्याणी की 'लोका: चैप्टर 1 चंद्रा' मूवी रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में कल्याणी 'सुपरहीरोइन' बनकर दुनिया को बचाती नजर आईं. इस फिल्म के बाद कल्याणी का नाम भी टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया है. वहीं इससे पहले कल्याणी 'हेलो', 'हीरो', 'हृदयम' और 'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.'


Topics:

---विज्ञापन---