TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Priya Marathe की आखिरी इच्छा रह गई अधूरी, लाइफ पार्टनर के जाने से सदमे में पति शांतनु!

Priya Marathe Death: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे के जाने से पति शांतनु सदमे में हैं। वहीं एक्ट्रेस के निधन से उनकी आखिरी इच्छा भी अधूरी रह गई।

Priya Marathe Death: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं। एक्ट्रेस के निधन से उनके पति शांतनु सदमे में हैं। 13 साल का अटूट बंधन और बेपनाह प्यार के बाद प्रिया शांतनु को अकेले छोड़ गई। वहीं एक्ट्रेस की आखिरी इच्छा भी अधूरी रह गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया मां बनना चाहती थीं। उनकी ये आखिरी इच्छा भी शांतनु और प्रिया की लवस्टोरी की तरह ही अधूरी रह गई।

पत्नी के निधन से सदमे में पति शांतनु

प्रिया के निधन के बाद शांतनु संग उनकी लवस्टोरी सुर्खियों में आ गई हैं। जहां प्रिया 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की छोटी बहन का रोल निभाकर फेमस हुई थीं, वहीं शांतनु भी मराठी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। प्रिया के जाने से शांतनु के साथ-साथ पवित्र रिश्ता के को-स्टार्स अंकिता लोखंडे और उषा नाडकर्णी भी सदमे में हैं। बता दें प्रिया कैंसर से जूझ रही थीं और 31 अगस्त को एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pavitra Rishta फेम एक्ट्रेस का हुआ निधन, कैंसर से जिंदगी की जंग हार गईं Priya Marathe

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---