TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Private Secretary एक्ट्रेस का हुआ निधन, बेटे ने फैन्स को दी बुरी खबर

Private Secretary Fame Actress Jan Shepard Death: हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जेन शेपर्ड का निधन हो गया है। 96 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अंतिम सांस ली है।

Private Secretary Fame Actress Jan Shepard Death
Private Secretary Fame Actress Jan Shepard Death: हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जेन शेपर्ड का हाल ही में निधन हो गया। वो 96 साल की थीं और 17 जनवरी को बर्बैंक स्थित प्रोविडेंस सेंट जोसेफ मेडिकल सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत निमोनिया के कारण हुई। जेन शेपर्ड के बेटे हॉलीवुड प्रॉप मास्टर ब्रैंडन बॉयल ने उनके निधन की पुष्टि की। एक्ट्रेस के निधन के बाद उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है।

लोकप्रिय वेस्टर्न शो में किया काम 

जेन शेपर्ड को खास पहचान टीवी के लोकप्रिय वेस्टर्न शो में उनकी शानदार भूमिकाओं से मिली। उन्होंने गनस्मोक, द वर्जिनियन, रॉहाइड और कई दूसरे वेस्टर्न शो में गेस्ट कलाकार के तौर पर काम किया। इसके अलावा वो साल 1958 में आई फिल्म किंग क्रियोल और 1966 में पैराडाइज, हवाईयन स्टाइल में भी नजर आईं। इन फिल्मों में उन्होंने फेमस गायक एल्विस प्रेस्ली के साथ अभिनय किया था।

1954 में पहली बार एक्टिंग में रखा कदम 

जेन का एक्टिंग सफर टीवी से लेकर फिल्मों तक रहा। साल 1954 में उन्होंने पहली बार टीवी वेस्टर्न शो डेथ वैली डेज में काम किया, इसके बाद वो लोन रेंजर, किट कार्सन और वायट अर्प जैसे शोज में भी नजर आईं। उनके अभिनय ने दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई। उनकी फिल्मों में 1959 में आयी अटैक ऑफ द जायंट लीचेज भी शामिल है, जो एक क्लासिक बी-फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में जेन ने अभिनय किया था और ये फिल्म जॉनन कारमेन और जीन और रॉजर कॉरमैन द्वारा निर्मित थी। इसके अलावा जेन शेपर्ड ने लैरेमी, लॉमैन, बैट मास्टरसन, टॉम्बस्टोन टेरिटरी जैसे कई दूसरे फेमस शोज में भी अभिनय किया था। उनकी अभिनय क्षमता और चार्म ने उन्हें उस दौर के सबसे पसंदीदा चेहरों में से एक बना दिया। जेन शेपर्ड के सफर में कई शानदार पल थे, लेकिन उनका सबसे बड़ा योगदान यही रहा कि उन्होंने अपने अभिनय से कई जिंदगियों को प्रभावित किया।

जेन के बेटे ने दी फैंस को न्यूज

जेन के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके बेटे ब्रैंडन बॉयल ने उन्हें याद करते हुए कहा, 'वो एक बेहतरीन इंसान थीं और हम उन्हें बहुत याद करेंगे।' जेन शेपर्ड का नाम हमेशा टीवी और सिनेमा की यादों में जीवित रहेगा और उनकी फिल्मों और शोज में उनकी अदाकारी हमेशा याद की जाएगी। जेन के निधन पर हॉलीवुड के कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है और उनके योगदान को सराहा है। उनका योगदान अनमोल था, और उन्होंने जिस तरह से अपनी कला और समर्पण से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई, वह सच में काबिले तारीफ था। यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर जिसने खाई जेल की हवा, पत्नी को धोखा देने का लगा आरोप


Topics:

---विज्ञापन---