prime video most trending movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म का इन दिनों ऐसा कब्जा है कि हर इंसान खाली समय में प्राइम वीडियो (Primevideo) से लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) तक पर अपनी फेवरेट फिल्में और सीरीज देखना पसंद करता है। इसका एक सबसे बड़ा कारण ये है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हर टाइप का कंटेंट देखने को मिल जाएगा। अगर रोमांटिक देखने का मन नहीं है तो हॉरर देख लो, वरना क्राइम-थ्रिलर देख लो, एक्शन कंटेंट की भी कोई कमी नहीं है। आज हम आपको इंडिया में प्राइम वीडियो पर तहलका मचा रही 7 फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो सुपर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से देख लेते हैं लिस्ट...
1. Singham Again
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने इन दिनों प्राइम वीडियो पर कब्जा किया हुआ है। इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में गदर मचाया अब बारी ओटीटी की है जहां पर ये सबसे ज्यादा देखी और सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है।
‘Red One’ एक अमेरिकी क्रिसमस एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन, क्रिस इवांस और जे.के. सिमन्स जैसे दिग्गज स्टार्स ने काम किया है। ये पूरी कहानी क्रिसमस ईव पर सांता क्लॉज को बचाने की एक रोमांचक मिशन पर आधारित है।
4. Mura
साउथ की फिल्मों का एक अलग ही क्रेज है, जो हिंदी सिनेमा वाली ऑडियंस पर भी चढ़ा हुआ है। प्राइम वीडियो पर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर मूवी मूरा भी ट्रेंड कर रही है जो चौथे नंबर पर है।
5. Stree 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है।
हालांकि इस मूवी ने सिनेमाघरों में भी धमाल मचाया था। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे देख ही लें।
6. Pushpa
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में बवाल काट रही है, वहीं इसी फिल्म का पहला पार्ट यानी पुष्पा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कब्जा किया हुआ है।
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म आज भी ओटीटी पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। अगर आप पुष्पा 2 का इंतजार ओटीटी पर कर रहे हैं तो इससे पहले पुष्पा को देख लें।
यह भी पढ़ें: हीरोइन और विलेन के बिना हिट हुई फिल्म, सिर्फ 2 गाने और डायलॉग से गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ नाम