---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद Preity Zinta ने नहीं बदला अपना नेम, एक्ट्रेस ने खुद किया असली नाम का खुलासा

Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने असली नाम का खुलासा किया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस का असली नाम क्या है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 14, 2023 23:02
Share :
Preity Zinta
instagram

Preity Zinta: अभिनेत्री प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने असली नाम का खुलासा किया है।

दरअसल, इंटरनेट पर बीते कुछ सालों से एक्ट्रेस का नाम ‘प्रीतम सिंह जिंटा’ बताया जा रहा था, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने खुद सफाई दी है और बताया कि उनका असली नाम क्या है। आइए जानते हैं अभिनेत्री का असली नाम…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Dunki की रिलीज से पहले भक्ति में डूबे Shahrukh, बेटी के साथ साईं बाबा मंदिर पहुंचे किंग खान

Preity Zinta ने शेयर किया वीडियो 

अपने इंस्टाग्राम पर प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अभिनेत्री ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में साझा किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका असली नाम क्या है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीति कहती है कि हैलो, मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि इंटरनेट पर, गूगल पर, विकिपीडिया पे हर जगह लिखा है कि मेरा नाम ‘प्रीति जिंटा’ रखा गया है, उससे पहले मेरा नाम था ‘प्रीतम सिंह जिंटा’।

मेरा नाम कभी भी ‘प्रीतम सिंह जिंटा’ नहीं था- प्रीति जिंटा

मैं यहां ये कहने के लिए आई हूं कि मेरा नाम कभी भी ‘प्रीतम सिंह जिंटा’ नहीं था। जब मैं पैदा हुई तो मेरा नाम प्रीति जिंटा था और अभी भी प्रीति जिंटा ही है और शादी के बाद प्रीति जी जिंटा हो गया है। मैंने अपने पति के नाम गुडइनफ से इसमें जी जोड़ दिया है। तो मेरा नाम अब है प्रीति जी जिंटा। मैं सभी को ये बताना चाहती थी कि मेरा नाम कभी भी ‘प्रीतम सिंह जिंटा’ नहीं था। लोग मुझे हमेशा पूछते हैं कि मैंने अपना नाम बदला, जी नहीं मैंने अपना नाम नहीं बदला है। मेरा नाम हमेशा से प्रीति जिंटा था, है और रहेगा।

बॉबी देओल ने रखा था ये नाम

बता दें कि इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हमारी फिल्म “सोल्जर” के सेट पर @iambobbydeol मुझे मजाक से प्रीतम सिंह बुलाते थे। फिल्म हिट हो गई और हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका की अभी तक मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहा। तब से आज तक में लोगों को बोल-बोल के थक चुकी हूं कि मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 14, 2023 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें