Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘कितनी भी कोशिश कर लूं लेकिन..’ Mahakumbh से लौटकर Preity Zinta को किस बात का दुख?

Preity Zinta Share Mahakumbh Experience: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने प्रयागराज महाकुंभ से लौटने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। इस पोस्ट से लग रहा है कि एक्ट्रेस किसी बात से दुखी हैं।

Preity Zinta File Photo
Preity Zinta Share Mahakumbh Experience: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंची। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें उन्हें संगम में आस्था का डुबकी लगाते हुए देखा गया। फिलहाल एक्ट्रेस प्रयागराज से लौट आई हैं। अब उन्होंने अपने फैंस के साथ इस पावन यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया है। प्रीति का ये पोस्ट फैंस का ध्यान खींच रहा है क्योंकि एक्ट्रेस की पोस्ट में कुछ ऐसा देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रीति जिंटा को किसी बात का दुख है।

प्रीति जिंटा को किस बात का दुख?

महाकुंभ से लौटने के बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी, 'कुंभ मेले में मेरा तीसरा मौका था जो जादुई, दिल छूने वाला और थोड़ा दुखद रहा। जादुई इसलिए क्योंकि मैं कितनी भी कोशिश कर लूं लेकिन नहीं बता सकती हूं कि मुझे कैसा फील हुआ है। दिल छूने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी। दुखद इसलिए क्योंकि मैं जिंदगी और मौत के कई चक्रों से मुक्त होना चाहती थी, लेकिन जिंदगी और आसक्ति के द्वंद्व का एहसास हुआ। क्या मैं अपनी फैमिली, बच्चों और प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? नहीं! मैं तैयार नहीं हूं!' यह भी पढ़ें: पाप धोने गए हैं क्या..?' Udit Narayan पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ तो नेटिजन्स ने किया ट्रोल एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, 'जब आपको एहसास होता है कि आसक्ति की डोर मजबूत होती है और शक्तिशाली भी फिर चाहे आपकी आसक्ति कुछ भी हो, आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगी। मैं इस धारणा के साथ लौटकर आई हूं कि हम आध्यात्मिक अनुभव वाले इंसान नहीं हैं बल्कि आध्यात्मिक प्राणी हैं, जो मानवीय अनुभव कर रहे हैं। आगे मुझे नहीं पता लेकिन विश्वास है कि मेरी जिज्ञासा उन सभी आंसर की तरफ रास्ता दिखाएगी  जिसकी मुझे तलाश है। हर हर महादेव।'

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

प्रीति जिंटा ने अपनी महाकुंभ जर्नी से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने पूरी जर्नी दिखाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा महाकुंभ संगम पहुंची हैं। इसके बाद उन्होंने शहर में मौजूद कई मंदिरों के दर्शन भी किए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस यहां अपनी मां के साथ महाकुंभ पहुंची थीं।


Topics:

---विज्ञापन---