Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया हैं।
शादी से पहले होने वाली रस्में यानि हल्दी, मेहंदी आज 21 जनवरी को ही होने हैं यानि आज से अथिया और केएल राहुल के प्री वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं। साथ ही बताया जा रहा हैं कि अथिया और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आलीशान बंगले पर होने वाली है।
अथिया 22 जनवरी को लगाएंगी केएल के नाम की मेहंदी
जानकारी के मुताबिक अथिया के हाथों में 22 जनवरी को केएल राहुल के नाम की मेहंदी लगेगी और यह रस्म घर के अंदर ही होगी और ज्यादा फंक्शन भी नहीं होंगे।
शादी में होंगे सिर्फ 100 मेहमान
23 जनवरी को होने वाली अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी सिर्फ 100 मेहमानों की मौजूदगी में होगी। दोनों तरफ से कुल 100 गेस्ट ही आएंगे, जिनकी मौजूदगी में ये शादी होगी। साथ ही सभी आने वाले लोगों से कहा गया है कि वो फोटो फोटोज पोस्ट नहीं करें और उनके फोन भी दूर रखे जा रहे है।
औरपढ़िए -‘मैं शाहरुख खान हूं, आपसे बात करना चाहता हूं’, असम के CM ने SRK के मैसेज पर दिया ये जवाब
वैसे तो इस शादी में पूरी तरह फैमिली के ही लोग ही होंगे, लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के भी शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही जूम डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक नया जोड़ा बाद में अपने दोस्तों और फिल्म और क्रिकेट जगत के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे।
एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अथिया और राहुल की मिले थे और वे क्लोज दोस्त बन गए और फिर एक-दूसरे से प्यार कर बैठे। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और हाल ही में कपल ने दुबई में न्यू ईयर भी साथ मनाया था और अब यह जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें