TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

कार एक्सीडेंट के बाद कैसे हैं Praveen Dabas? अस्पताल से आया लेटेस्ट अपडेट

Praveen Dabas Health Update: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहीं, अब अस्पताल से एक्टर का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि अब कैसे हैं प्रवीण डबास?

Praveen Dabas
Praveen Dabas Health Update: बीते दिन यानी शनिवार 21 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास की कार का भयंकर एक्सीडेंट हुआ। रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्टर की हालत बेहद गंभीर है और वो आईसीयू में हैं। हालांकि अब प्रवीण का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आया है, जिसके बाद फैंस भी थोड़ा रिलेक्स महसूस कर रहे हैं। प्रवीण के एक्सीडेंट की खबर ने ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि चाहनेवालों को भी चिंता में डाल दिया था।

प्रवीण का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

प्रवीण डबास के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेता के कई टेस्ट हुए हैं और अब उनकी हालत स्थिर है। अंदरूनी सूत्र ने यह भी बताया कि प्रवीण की हालत में सुधार हो रहा है और वो अब बात भी कर रहे हैं। साथ ही बताया कि उनकी पत्नी 'मोहब्बतें' एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान उनके साथ ही मौजूद थीं। प्रवीण की हालत में सुधार की खबर से फैंस की चिंता कुछ कम हुई है।

कैसी है प्रवीण की हालत?

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर एमआरआई, सोनोग्राफी और एक्स-रे के आधार पर अभिनेता की जांच कर रहे हैं। प्रवीण ने अस्पताल में पीठ दर्द और घुटने में दर्द की शिकायत की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोई एक्सटर्नल ब्लीडिंग नहीं हुई है और उनकी बॉडी के सभी पार्ट्स ठीक हैं। प्रवीण की फैमिली का कहना है कि अभिनेता को शनिवार को एक कार दुर्घटना के बाद आईसीयू में एडमिट कराया गया था।

परिवार ने शेयर की जानकारी

फैमिली की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया जिसमें लिखा गया था कि हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर प्रवीण डबास को शनिवार सुबह एक कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में आईसीयू में हैं। [caption id="attachment_870965" align="alignnone" ] Praveen Dabas[/caption]

फैंस ने की एक्टर के ठीक होने की दुआ

बता दें कि बीते दिन कहा जा रहा था कि प्रवीण को सीरियस कंकशन (सिर पर चोट लगने के बाद की स्थिति) है। साथ ही प्रवीण की हालत भी गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन अभी वो ठीक हैं और उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि प्रवीण ने 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'कुछ मीठा हो जाए', 'रागिनी MMS 2', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'दिल्लगी', 'इंदु सरकार' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। लोगों को भी प्रवीण की एक्टिंग खूब पसंद आती है। अब बस सभी को एक्टर के जल्दी ठीक होने का इंतजार है और सभी उनके लिए दुआ भी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में बी-टाउन की हसीनाओं का जलवा, बड़े पर्दे को छोड़ क्या शो में भिड़ेंगी ये एक्ट्रेसेस?


Topics:

---विज्ञापन---